Ticker

6/recent/ticker-posts

खेलो इंडिया नेशनल महिला जूडो लीग मे सायरा बानो व शीतल चौहान ने जीता कांस्य पदक

खेलो इंडिया नेशनल महिला जूडो लीग मे सायरा बानो व शीतल चौहान ने जीता कांस्य पदक

रिपोर्ट-मनोज कश्यप

सहारनपुर-खेलो इंडिया नेशनल महिला जूडो लीग मे सहारनपुर की दो खिलाड़ियो ने कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर जनपद समेत प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। खिलाड़ियो के पदक जीतने पर सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। 
सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के महासचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय जूडो महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में त्रिशूर (केरल) में 24 से 27 सितंबर 2024 तक आयोजित खेलो इंडिया नेशनल जूडो लीग 2024 मे सहारनपुर जनपद की सायरा बानो ने सब जूनियर आयु वर्ग के 40 किलो भार वर्ग में कांस्य जीतने के साथ-साथ 6000 रुपये का पुरस्कार भी प्राप्त किया वहीं सीनियर आयु वर्ग में 70 किलो भार वर्ग में शीतल चौहान ने कांस्य पदक जीतकर 10000 रुपयें का पुरस्कार प्राप्त किया। अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया कि खेलो इंडिया नेशनल जूडो लीग मे सायरा बानो व शीतल चौहान ने कांस्य पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा को साबित कर दिया। उन्होने बताया कि खेलो इंडिया नेशनल महिला जूडो लीग मे पुरस्कार की धनराशि भारतीय खेल प्राधिकरण के सौजन्य से खिलाड़ियों को सीधे दी जाती है। खेलो इंडिया नेशनल जूडो लीग मे सायरा बानो व शीतल चौहान के कांस्य पदक जीतने पर अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता समेत सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने शुभकामनाएं देत हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार