आईटीसी के सुनहरा कल अभियान के अन्तर्गत लगाए गए स्वास्थ्य शिविर
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों के क्रम में आज जनपद के समस्त 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई कर्मचारीगणों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पंचायती राज विभाग में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारी तथा सामुदायिक शौचालय संचालन में कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह की महिला सफाई कर्मचारी एवं आर0आर0सी0 सेंटर पर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हिस्सा लिया। विकासखंड बलियाखेड़ी परिसर में आईटीसी के सहयोग से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में शहर के समस्त सफाई कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य शिविर में कुशल डॉक्टरों की टीम ने आंख सहित अन्य बीमारियों से संबंधित चेकअप किया।स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सचिव जिला स्वच्छता समिति श्री आलोक शर्मा ने संबोधित करते हुए सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा इस बात के लिए अपील किया की स्वच्छता अपनाकर गंदगी से होने वाली बीमारी को हम लोग स्वतः ही समाप्त कर सकते हैं। सचिव जिला स्वच्छता समिति ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस बात पर विशेष बल दिया की संचारी रोग नियंत्रण अभियान में भी सफाई कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने आईटीसी के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के प्रति आभार जताते हुए यह भी विश्वास जताया कि राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में आईटीसी यथावत सहयोग करती रहेगी। इस अवसर पर आईटीसी समूह की ओर से मयंक पांडे, आईटीसी सुनहरा कल से जुड़ी संस्था उमंग के संयोजक निकेश, एडिओ पंचायत बलिया खेड़ी पंकज सैनी समेत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से जुड़े हुए अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ