Ticker

6/recent/ticker-posts

राहुल गाँधी ने जो ब्यान दिया है उस पर उन्हें सिख समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए-गुरप्रीत सिंह बग्गा

राहुल गाँधी ने जो ब्यान दिया है उस पर उन्हें सिख समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए-गुरप्रीत 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी द्वारा सिखों पर दिए गये विवादित ब्यान पर नाराजगी जताते हुए भाजपा नेता सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा ने राहुल गाँधी का कुतुबशेर चौक पर पुतला फूंका

सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा ने कहा कि राहुल गाँधी ने जो ब्यान दिया है कि सिख हिंदुस्तान में सुरक्षित नहीं है वहीँ पगड़ी एवं कड़े को लेकर जो ब्यान दिया है वह बहुत ही बेशर्मी वाला ब्यान है उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सिख जितना सुरक्षित है उतना कहीं और नहीं है जब पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के अन्दर सिखों का उत्पीड़न हुआ तब तो इनका ब्यान नहीं आया आज इस तरह के ब्यान देकर ये सहानभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं  गुरप्रीत बग्गा ने कहा कि अगर बयान देना हैं तो 84 कतले आम पर दें  जब श्री अकालतख्त साहिब एवं श्री हरिमन्दर साहिब (श्री अमृतसर) पर हमला हुआ था कई हजार सिखों का कत्लेआम किया गया सिखों के गले में टायर डालकर आग लगा दी गयी बच्चियों के साथ बलात्कार हुए  युवाओं को मार दिया गया तमाम तरह के अत्याचार हुए जो कांग्रेस ने सिखों के साथ अत्याचार किया है वह घोर निंदनीय है आज तक भी कांग्रेस 84 के दंगे के आरोपियों को सजा नहीं दिला सकी आज भी वो न्यायलय में इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं और दोषी जो है वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा है राहुल गाँधी ने जो इस तरह का बेशर्मी वाला ब्यान दिया है वह निंदनीय है उन्हें सिख समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए इस मौके पर भाजपा पार्षद राजिंदर सिंह कोली,सरदार सतविंदर सिंह माकन, सरदार हरजीत सिंह नरूला , सरदार आई पी सिंह, सरदार मनदीप सिंह, सरदार गुरमेल सिंह,भाजपा नेता अभिजीत सिंह, महिंदर सिंह सेठी, मतीश्वर चांदना पंकज खुराना, रमण सलूजा, निशांत और लुरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित