Ticker

6/recent/ticker-posts

मेले के चलते जनसुनवाई में आयी मात्र चार शिकायतें

मेले के चलते जनसुनवाई में आयी मात्र चार शिकायतें

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-वर्षा और मेले के चलते जनसुनवाई में आज मात्र चार शिकायते ही पहुंची।  जिनमें से सफाई सम्बंधी एक शिकायत का तत्काल निस्तारण कराया गया। तीन शिकायतों के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के लिए कहा गया। 

वार्ड नंबर 22 भीष्मनगर निवासी सोमप्रकाश ने मेन रोड पर नाली की साफ सफाई कराने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने तुरंत क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारियों को भेजकर सफाई कार्य कराया। वार्ड 67 अब्दुल मजीद कॉलोनी के अब्दंल अजीम ने कॉलोनी की नालियों की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को क्षेत्र की नालियों का निरीक्षण कर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा वार्ड संख्या 6 आर के पुरम कॉलोनी के मौ. आरिफ ने कॉलोनी से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर अपर नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायत कर्ता को बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार निगम के डॉग कैंचिंग टीम द्वारा कुत्तों को पकड़कर उनका बंध्याकरण करने के बाद उन्हें पुनः उसी स्थान पर छोड़ दिया जायेगा। वार्ड संख्या 64 मंसूर कॉलोनी इंद्रा चौक निवासी गुलरेज ने एक व्यक्ति द्वारा सरकारी रास्ते पर शौचालय का गड्ढ़ा बनाये जाने की शिकायत करते उसे रुकवाने की मांग की। इस पर प्रवर्तन दल अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा सड़क व नाली निर्माण की भी मांग की गयी। सुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक