स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिकों की सूची में ग्लोकल यूनिवर्सिटी के डॉ. मोहम्मद यूसुफ को तीसरी बार किया शामिल
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों और उपक्षेत्रों में उद्धरण के प्रभाव को व्यापक विश्लेषण के आधार पर एक सूची जारी की जाती है जिसमें विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों को शामिल किया जाता है। इस वर्ष यह सूची 16 सितंबर 2024 को घोषित की गई। इस उपलब्धि पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती ने डॉ. यूसुफ को बधाई देते हुए कहा की शोध और अनुसंधान का भारत के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान है और ये उपलब्धि न सिर्फ ग्लोकल् विश्वविधालय परिवार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा एवं कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे नें भी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ