किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़,किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं-हरिनाम वर्मा
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
शिवपुरी कॉलोनी स्थित भाकियू कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम वर्मा ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।किसानों का बकाया अतिशीघ्र दिया जाना चाहिए।गन्ना मूल्य में 50 रुपये कुंतल व्रद्धि की जाए और अन्य सभी फसलों की उचित क़ीमत दी जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन अभी बहुत काम करना बाक़ी है।यूपी की पुलिस बेलगाम हो चुकी है।तहसीलों और थानों में भृष्टाचार चरम पर है।मुख्यमंत्री को तहसीलों और थानों का औचक निरीक्षण करना चाहिए।आवारा पशुओं से किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है।उन्होंने कहा कि भाकियू (अ) बहुत जल्द यूपी के 75 जिलों में पदयात्रा निकालेगी और नर्सरी से इंटर तक निशुल्क शिक्षा और 500 यूनिट मुफ्त बिजली की माँग करेगी और जो पार्टी हमारा समर्थन करेगी उसका सहयोग किया जाएगा।हरिनाम वर्मा ने कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना चाहिए नहीं तो जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ है आगामी विधानसभा चुनाव में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण और सम्मान के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं।प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक किसान हमारे परिवार का सदस्य है हम सभी को साथ लेकर चलेंगे।कार्यक्रम में शेरपाल राणा जी को सहारनपुर मंडल का मंडल अध्यक्ष व सुदेश पाल चौधरी जी को सहारनपुर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान कुलवीर चौधरी तहसील अध्यक्ष सदर, जिला संगठन मंत्री सतीश चौधरी,जिला उपाध्यक्ष प्रवेश चौधरी, जिला महासचिव प्रदीप पंवार, राजू चौधरी, सत्यपाल शास्त्री, श्याम वीर, आसिफ प्रधान, सुरेंदर चौधरी, बॉबी राणा, बबलू राणा, प्रदीप राणा,बालिस्टर चौधरी, सादाब, महबूब, अनुज शर्मा, सुरेंदर काम्बोज,चंद्रपाल, मोनू चौधरी, पप्पू चौधरी राजेश चेयरमेन, पवन चौधरी आदि सभी ब्लॉक अध्यक्ष व तहसील अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ