यू.पी.स. की चर्चा एव बदलाव में पुरानी पेंशन की माँग-धर्मेंद्र धवलहार
पुरानी पेंशन के लिए आंदोलन के लिए चर्चा और संगोष्ठी आवश्यकता-तरुण भोला
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
धर्मेन्द्र धवलहार प्रेदश उपाध्यक्ष एव पश्चिम क्षेत्र प्रभारी उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन ने अपने सम्बोधन में कहा कि यूपीस में अभी भी बदलाव की आवश्यकता है तथा कर्मचारी को पुरानी पेंशन ही चाहिए है ,कर्मचारी केवल पुरानी पेंशन ही लेगा जैसे देश के तमाम नेतागण लेते है इसलिए हम देश के प्रधानमन्त्री जी से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते है । संगठन के सहारनपुर मण्डल प्रभारी तरुण भोला ने कहा सरकार ने यूपीस के तहत 25 साल सर्विस करने पर अंतिम वेतन का 50% पेंशन देने की घोषणा तो करदी साथ ही हमारा टियर वन का पैसा भी सरकार रख लेगी कर्मचारी की महेनत का पैसा उसे मिलना ही चाइये! विकाश धारिया जिला प्रभारी आल इंडिया एन.पी.एस. एम्पलाइज फेडरेशन ने बताया की यूपीस लेने वाले किसी कर्मचारी साथी की अगर मृत्यु हो जाती है तो उसके पति/पत्नी को 60% पेंशन देय है परन्तु उनके बाद विधवा बेटी या मंदबुद्धि बच्चो के लिए कोई सुविधा नहीं है ऐसे मे सरकार को पुरानी पेंशन पर ही पुन विचार करना चाइये पुरानी पेन्सन के लिए संघर्ष में सहारनपुर भी शामिल रहा है और पुरानी पेंशन बहाली तक रहेगा! इन संघठनो के पर्तिनिधियो ने हिस्सा लिया संगोष्ठी में रेलवे, नर्सेंज, राज्य कर्मी, आर्डिन्स फैक्ट्री से सेकड़ो संख्या मे कर्मचारी मौजूद रहे और सफल आयोजन के लिए सभी ने आभार वक्त किया!
0 टिप्पणियाँ