Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की मासिक बैठक आयोजित, मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन भी सौपा

 भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की मासिक बैठक आयोजित, मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन भी सौपा

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की आयोजित मासिक बैठक मे किसानों की विभिन्न समस्याओं समेत कई विषयो पर विचार विमर्श किया गया। मासिक बैठक के दौरान कार्यकताओ ने छः सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सहारनपुर के जिलाधिाकारी को सौपा। 

जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे आयोजित हुई भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की मासिक बैठक मे किसानो की समाने आ रही कई समस्याओ पर मंथन किया गया। मासिक बैठक मे भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियो के द्वारा अपने विचार रखे गये।  मासिक बैठक के दौरान कार्यकताओ ने  किसानों की विभिन्न समस्याओं समेत छः सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सहारनपुर के जिलाधिाकारी को सौपा। ज्ञापन मे माध्यम से अवगत कराया गया कि  किसानों के गन्ने का भाव आगामी सत्र में 600 रूपये कुन्तल किया जाये। फसलां में ज्यादा लागत लगने से किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या को मजबूर हो रहा है। किसानों का के.सी.सी. लोन का ब्याज माफ किया जाये। गन्ना किसानों को चीनी मिलों से 14 दिन के अन्दर गन्ने का ब्याज सहित भुगतान कराया जाये। एम.एस.पी. को लाभकारी बनाकर गारंटी कानून बनाया जाये। मनरेगा योजना को सीधा खेती से जोड़कर किसानों को मजदूर उपलब्ध कराये जाये। 60 साल के किसानों व मजदूरों को 10 हजार रूपये वृद्धापेंशन के रूप में दिलायी जाये। आवारा पशुओं की बढती संख्या से किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाया जायें। बाजारों में नकली दवा बिक रही है। खेतों ममे दवाई काम नही कर रही खेती की दुकानों की जांच कर नकली दवा बन्द करायें।ज्ञापन मे मांग की गई उनकीे मांगो पर ध्यान देकर किसान हित में हमारी उपरोक्त समस्याओं का अविलम्ब निराकरण कराने का कष्ट करें।इस दौरान  भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक, युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष  नवाब सिंह, विक्रम सिंह, नाथीराम, दिलशाद मलिक, विरेन्द्र शर्मा समेत कई पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन