Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभु श्री राम के जयकारों से हुआ उत्तर रेलवे नाटक क्लब की लीला का शुभारंभ

प्रभु श्री राम के जयकारों से हुआ उत्तर रेलवे नाटक क्लब की लीला का शुभारंभ

उद्घाटनकर्ता समाजसेवी भरत कर्णवाल और श्री राम के सारथी हरीश कक्कड़ ने संयुक्त रूप से किया विधिवत उद्घाटन

सदर विधायक राजीव गुंबर,महापौर डॉ अजय सिंह,महानगर अध्यक्ष भाजपा पुनीत त्यागी समेत अनेक गणमान्य नागरिक रहे मौजूद

प्रथम दिन रावण वेदवती संवाद का आकर्षित मंचन दर्शाया गया

रिपोर्ट-अमित मोनू यादव

सहारनपुर-महानगर की प्राचीन लीलाओं में शुमार उत्तर रेलवे नाटक क्लब, मॉल गोदाम के  74वे श्री राम लीला,राम बारात और दशहरा महोत्सव का शनिवार रात नगर के गणमान्य नागरिको और श्री राम भक्तों की गरिमयी उपस्थिति के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जयकारों की गूंज के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया।

समाजसेवी भरत कर्णवाल और हरीश कक्कड़ ने महानगर विधायक राजीव गुंबर महापौर डॉ अजय कुमार सिंह,भाजपा अध्यक्ष पुनीत त्यागी गुरप्रीत सिंह बग्गा ,हेमंत अरोड़ा,अमित गगनेजा,गुरप्रीत सिंह बब्बर,सुषमा बजाज अन्नु बजाज ,पिंकी बजाज,राज कुमार मक्कड़,समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति के साथ फीता काट कर लीला का विधिवत शुभारंभ किया गया। श्री राम लीला महोतसव के प्रथम दिन उत्तर रेलवे नाटक क्लब के मंच से लगातार तीसरे साल एलईडी स्क्रीन से रावण वेदवती संवाद का आकर्षित दृश्य दर्शाया गया। जिसमे रावण के अभिनेय में  अंतरिक्ष अरोड़ा ,महादेव के अभिनेय हिमांशु सैनी,विभीषण चिराग अरोड़ा, कुंभकर्ण संजय रोहिला,वेदवती निर्मल लूथरा  आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर क्लब के चेयरमैन संजीव शर्मा,प्रधान रवि जुनेजा,महामंत्री पंकज बजाज,प्रबंधक यशपाल त्रेहान,कुलवंत भाटिया ,मनोज चितकारा,अजय त्यागी,रमन चावला,संजय फुटेला,मुकेश गक्कड़,मुकेश दत्ता, मुकेश सेठ,अनित गर्ग, आशु सिंधु,सुशील कक्कड़,कवल जीत सिंह कालड़ा,अनिल धवन,पंकज ग्रोवर,विपिन सैनी राहुल साहू,हनी वर्मा , सन्नी शर्मा,हरीश डग ,सार्थक वालिया,हार्दिक बजाज, रोहित घई,संजीव गक्कड़,मान सिंह लूरी, पवन भट्ट,मन्नू ग्रोवर,नमन त्रेहान,प्रवीण चांदना आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की गई जिला व महानगर कार्यकारिणी की घोषित