Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा कीटनाशी विक्रय केन्द्रो का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा कीटनाशी विक्रय केन्द्रो का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शासन के निर्देशानुसार जनपद में उप कृषि निदेशक द्वारा बेहट तहसील  क्षेत्र, जिला कृषि अधिकारी द्वारा नकुड एवं सदर तहसील तथा जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा रामपुर एवं देवबन्द तहसील के क्षेत्रों में अपनी टीम के साथ कीटनाशी विक्रय केन्द्रो का आकस्मिक  निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान विक्रय के लिये रखे कीटनाशी से सम्बन्धित  अभिलेख एंव बिल का अवलोकन किया गया। जिसके  क्रम में मै0 नांरग सीड स्टोर का  कीटनाशी लाईसेंस अभिलेख पूर्ण न होने के कारण निलम्बित करते हुये बिक्री को अग्रिम आदेशों तक बाधित किया गया। जनपद से कुल 10 संदिग्ध कीटनाशी रसायनों के नमूने विश्लेषण हेतु ग्रहीत किये गये । जिन्हें परीक्षण हेतु कीटनाशी प्रयोगशाला भेजा जायेगा तथा यदि कोई कीटनाशी रसायन का नमूना अधोमानक पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्व कीटनाशी अधिनियम-1968 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी । उक्त के अतिरिक्त 8  कीटनाशी विक्रताओं के प्रतिष्ठान निरीक्षण के समय बन्द पाये गये , उन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत कर दिया गया हैं ।  कृषि रक्षा अधिकारी ने कृषको का आवाह्न करते हुए कहा कि  कीटनाशी की खरीद करते समय विक्रेता से सम्बन्धित कीटनाशी का बिल अवश्य प्राप्त करें एंव संस्तुत मात्रा मे ही रसायन का प्रयोग अपने खेतो मे करें। किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत होने पर कृषि रक्षा कार्यालय ,विकास भवन, द्वितीय तल पर अथवा मो0ं नं0 9012105110 पर सम्पर्क कर सकते है।सहारनपुर के समस्त कीटनाशी विक्रेताओ को निर्देशित किया है कि अपने विक्रय परिसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी का मो0नं0 किसी ऐसे स्थान पर अवश्य चस्पा करे जहा पर कृषक आसानी से देखकर सम्पर्क कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण