Ticker

6/recent/ticker-posts

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ, निकाली गई भव्य जल कलश यात्रा

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ, निकाली गई भव्य जल कलश यात्रा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ भव्य जल कलश यात्रा के साथ हुआ, जल कलश यात्रा में शामिल कथा वाचक गोस्वामी ऊधो जी महाराज वृंदावन वाले का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा के आरंभ से पूर्व जल कलश यात्रा निकाली गई।कथा स्थल से जल कलश यात्रा आरंभ हुई महिलाएं  मंगल कलश लेकर कीर्तन करते हुए शामिल हुई, कथा वाचक गोस्वामी ऊधो जी महाराज वृंदावन वाले के सानिध्य में कलश यात्रा तहसील मार्ग, दिल्ली रोड, शिवपुरी आदि को होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुँची।मुख्य यजमान संदीप मित्तल सुरभि मित्तल ,गौरव मित्तल, प्रियांशी , डिम्पल, अशोक रहे। कथा आरंभ में कथा वाचक गोस्वामी ऊधो जी महाराज ने भागवत के चार अक्षरों की व्याख्या के बारे में बताया कि भाव अर्थात प्रकाश यह कथा हृदय में आत्म प्रकाश करने वाली है इसी सत्य प्रकाश की खोज में यहां के लोग सदा लगे रहते हैं और इस देश का नाम भारत है। कथा वाचक ने भागवत के सार को श्रद्धालुओं को समझाते हुए कहा यह ग्रंथ भवसागर से पार जाने की नौका  है। कथा के अमृत सार व भजन को सुनकर श्रद्धालु आनंद में झूमते रहे। इससे पूर्व कथा का उद्घाटन समाजसेवी सुरेन्द्र चौधरी फोजी,दीप प्रज्वलित प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौहान व कलश यात्रा का उदघाटन नवीन गुप्ता ने किया। अतिथियों ने आचार्य श्री का मंगल तिलक व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।कथा के आयोजन में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के अध्यक्ष संदीप मित्तल, विजय शर्मा, पदम सिंह एडवोकेट, विजय आनंद, हरिओम शर्मा, नीरज शर्मा, श्यामलाल, जुगमेंद्र रावत, सागर,आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सच्चाई को पहचान कर भ्रमों से मुक्ति पाएं -निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज