Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान करने से बचती है अनेकों जिंदगी-राजेश जैन

रक्तदान करने से बचती है अनेकों जिंदगी-राजेश जैन

रक्तदान अंगदान से भी पुण्य दान है-सजंय गर्ग

चिकित्सक का जीवन मे महत्व दूसरे भगवान के रूप मे किया जाता है- अविनाश जैन

रिपोर्ट-राजा जैन

सहारनपुर-श्री दिगम्बर जैन सेवा समिति व भारतीय निष्काम सेवा मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ चिकित्सा व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया समिति परिवार एवं मण्डल परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल चिकित्सा स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर में 65 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।सेठ बलदेव राज बाजोरिया सिविल हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने भी आज इस शिविर मैं लगभग 21 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया एवं मैक्स हॉस्पिटल साकेत दिल्ली से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों (हड्डी रोग,रीड की हड्डी,ह्रदय रोग, फिजिशियन),व दंत  चिकित्सक के द्वारा लगभग 375 मरीजों ने परामर्श लिया

समिति के अध्यक्ष विनय जैन ने बताया कि आज के इस भव्य शिविर के मुख्य अतिथि जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन,पूर्व राज्य मंत्री सजंय गर्ग,एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कुणाल जैन के द्वारा उद्धघाटन कर शुभारंभ किया गया मण्डल परिवार के अध्यक्ष राजा जैन ने बताया आज के इस भव्य शिविर का चित्र अनावरण डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस कश्मीर सिंह ने किया, साथ ही दीपप्रज्वलन जैन समाज के उपमंत्री अविनाश जैन नाटी ने विधिवत किया,साथ ही कहा कि रक्तदान से हजारों जिन्दगी को बचाया जा सकता है, उन्होंने सभी युवाओं से रक्तदान करने की अपील की कोषाध्यक्ष दीपक जैन ने कहा ,आये हुए समस्त अतिथियों का स्वागताध्यक्ष राकेश जैन(कलेक्ट्रेट वालो), दीपक जैन(एडवोकेट),ने सभी का अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, महामंत्री दीपक गुप्ता व आशीष गुप्ता ने बताया कि शिविर के दौरान सभी रक्तवीरो को सम्मान के रूप मे सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, मरीजों की सभी जांच जैसे ई सी जी, ब्लेड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, शुगर इत्यादि की जांच निःशुल्क प्रदान कर दवाइयां भी वितरित की गई, दंत चिकित्सक द्वारा भी सभी परामर्शदाताओ परामर्श दिया दिया, रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए  संयोजक विपुल वर्मा ने कहा कि पुरातन काल में ऋषि दधिचि ने देवताओं के आह्वान पर दैत्यों से युद्ध जीतने की खातिर अपने शरीर की सभी हड्डियां दान कर दी थी। आज हम अपने शरीर का रक्तदान करके चार जिंदगियां बचा सकते है। रक्तदान सभी तरह के दान में उत्तम दान माना गया है। इसका दान करने वाले रक्तवीर सम्मान के पात्र हैं।

राजेश जैन ने शिविर आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि श्री दिगम्बर जैन सेवा समिति व भारतीय निष्काम सेवा मण्डल ने मानव धर्म के लिए बहुत बड़ा पुण्य का काम किया है। ऐसे कार्यक्रमो से रक्तदान करने वाले लोगों में जागरूकता बढ़ती है,और आज इतनी बड़ी संख्या मे समाज के व्यक्तियो व महिलाओं को जो लाभ मैक्स हॉस्पिटल से आये चिकित्सकों से प्राप्त हुआ,सभी को पूर्ण परामर्श के साथ सेवा दी,सभी के पुण्य की अनुमोदना करते है इस दौरान जिला ब्लड बैंक की टीम ने 21 यूनिट रक्त एकत्र किया,एवं यूथ फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी की टीम ने नही 65 यूनिट रक्तवीरो से ब्लड डोनेशन लिया,जिसमे राजा जैन,विपुल वर्मा,दीपक जैन,राहुल अग्रवाल, विनय जैन,अजय जैन,सचिन गोयल,गौरव नारंग,नीरज जैन,सरफराज खान,इत्यादि 65 साथियों ने रक्तदान किया शिविर में मुख्य रूप से राजेश कुमार जैन,अविनाश जैन नाटी, विनय जैन,राजा जैन,दीपक गुप्ता, दीपक जैन, आशीष गुप्ता, दीपक जैन(एडवोकेट),पुनीत जैन,गौरव जैन, विपुल वर्मा,रवि सेन जैन(पार्षद), अतुल जैन,मोहित जैन,विकास गुप्ता,चौ०अजित जैन,अतुल जैन मिन्नी,अनुज अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,राज अरोड़ा,गौरव नारंग,राहुल सैनी,वैभव जैन,सजंय जैन(छोटा),मानसिंह जैन,तरुण राजपूत, टिम्मू भाई, विवेक गाबा,भारत सिंह,कवलजीत सिंह,सचिन गोयल,निमेश जैन,दीपक सिंह,अर्चना कश्यप,आचमन जैन, वासु सैनी, श्रेयांश जैन,पवन गोयल,संगीता धीमान, नितिन जैन,मुकेश जैन,सजंय जैन,अजय जैन,सुशील सैनी, शुभम अग्रवाल,डॉ विनोद सैनी,सौरभ तायल,सुमित बजाज,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गांव चकवाली स्थित ग्राम संसद भवन के सभागार में किया गया पीएम सूर्य घर योजना का भव्य कैंप का आयोजन