Ticker

6/recent/ticker-posts

विकसित देश की कल्पना बिना स्वच्छता के संभव नहीं- योगेश पुंडीर

विकसित देश की कल्पना बिना स्वच्छता के संभव नहीं- योगेश पुंडीर 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

छुटमलपुर-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कचरा मुक्त भारत की थीम पर आधारित ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ योगेश पुंडीर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा विकास खण्ड मुजफ्फराबाद के सभागार में किया गया।इस अवसर पर योगेश पुंडीर व अब्दुल वहाब बीडीओ ने सभागार में उपस्थित लोगों को स्वच्छ भारत बनाये जाने हेतु बताया। इस दौरान योगेश पुंडीर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व अब्दुल वहाब बीडीओ ने विकास खण्ड क्षेत्र में स्वछता अभियान के तहत झाडू लगा कर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों को स्वछता के प्रति जागरूक किया। 

योगेश पुंडीर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक ऐसा बिन्दू है जिसे एक विशाल जन-आंदोलन में परिणत किया जा सकता है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान लोगों को संगठित करना चाहता है ताकि वे 2अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के दौरान श्रमदान करके इस मिशन से सीधे तौर पर जुड़ सकें।एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना बिना स्वच्छता के संभव नहीं है। उन्होंने स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिए 100 घंटे हर साल यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाईकर्मियों और सरकारी विभागों की जिम्मेदारी नहीं हैं यह एक ऐसा राष्ट्रीय आंदोलन है जिसमें बहुपक्षीय हित जुड़े हुए हैं। इस मौके पर अब्दुल वहाब बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता को दैनिक जीवन की आदत में शामिल किया जाए तो अनेक बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। सबसे पहले स्वयं से शुरूआत करें उसके बाद अपनेे परिवार, मोहल्ले, गांव और कार्यस्थल को स्वच्छ रखें। साथ-साथ गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की तरफ बढाया गया हमारा कदम पूरे भारत देश को स्वस्थ बनाने में मदद करेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने घर एवं आस पडोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। इस दौरान प्रवीन कुमार शर्मा (एडीओ पंचायत) अश्वनी त्यागी, प्रवीन कुमार शर्मा, भानू प्रताप सिंह,जोनेश कुमार,राजीव कुमार, प्रदीप काम्बोज, रामकुमार,राजकुमार, संजय सैनी,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित