Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा-गोस्वामी ऊधो जी महाराज

भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा-गोस्वामी ऊधो जी महाराज

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-कथा वाचक गोस्वामी ऊधो जी महाराज ने कहा कि संसार में भगवान कृष्ण ही सृष्टि का सृजन, पालन और संहार करते हैं।भगवान के चरणों में जितना समय बीत जाए उतना अच्छा है। इस संसार में एक-एक पल बहुत कीमती है। इसलिए जीवन को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करना चाहिए। भगवान द्वारा प्रदान किए गए जीवन को भगवान के साथ और भगवान के सत्संग में ही व्यतीत करना चाहिए। 

श्री मद भागवत कथा की पांचवे दिन कथा वाचक गोस्वामी ऊधो जी महाराज वृंदावन वाले ने मानस के अत्यंत गुढ़ रहस्यों को संक्षेप में सुनाया। कृष्ण जन्म विस्तार से कथा सुनाते हुए सुंदर रोचक बाल लीलाओं का वर्णन किया तथा अनेकों बधाई गीत सुना कर श्रद्धालुओं को आनंद विभोर कर दिया।कथावाचक ने नंद के आनंद भयो कन्हैया लाल की मधुर वाणी के साथ कृष्ण जन्म लीला को सुनाया तथा श्रद्धालुओं पर मक्खन, मिश्री ,टॉफी, खिलौने की पुष्प वर्षा की, बालकृष्ण की आरती की गई श्रद्धालुओं ने बाल कृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा का उद्घाटन पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी व दीप प्रज्ज्वलित बबीता चौधरी मुंडीखेडी ने किया।कथा के संचालन में वासुदेव मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष संदीप मित्तल ,विजय शर्मा,मनोज शर्मा बॉबी,हरिओम शर्मा, पदम सिंह एडवोकेट, नीरज शर्मा , सागर,विजय आनंद, जुगमेंद्र रावत,गौरव मित्तल आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विश्व हृदय दिवस पर डॉ. संजीव मिगलानी की दिल के मरीजो के लिये विशेष सलाह