Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थानीय कवि सम्मेलन में भी मचेगी बाहरी कवियों की धूम

 स्थानीय कवि सम्मेलन में भी मचेगी बाहरी कवियों की धूम 

मुंबई से प्रमोद कुश, देहरादून से बुद्धिनाथ, मेरठ से प्रतिभा और नगीना से हुड़दंग नगीनवी भी आयेंगे

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 18 सितंबर बुधवार को होने वले स्थानीय कवि सम्मेलन में भी सहारनपुर के स्थानीय कवियों के अलावा मुंबई, देहरादून, मेरठ, मुजफ्फरनगर व बिजनौर के कवि अपना काव्य पाठ करेंगे।

मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल बुधवार को गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में स्थानीय कवि सम्मेलन का शाम सात बजे आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन के संयोजक पार्षद चौधरी वीरसैन सिद्धू ने बताया कि इस बार कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि सम्मेलन में अनेक शहरों से कवियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन की अध्यक्षता देश के जाने माने गीतकार व साहित्यकार डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र    (देहरादून ) करेंगे। इसके अलावा मुंबई से प्रमोद कुश और नगीना से हास्य के चर्चित कवि हुड़दंग नगीनवी भी कवि सम्मलेन में रहेंगे। सिद्धू ने बताया कि उक्त कवियों के अलावा बिजनौर के राजहंस व लोकगीतकार करमवीर सिंह, धामपुर के गीतकार नरेंद्र जीत अनाम, मेरठ से कवयित्री प्रतिभा त्रिपाठी व मुजफ्फरनगर से सुशीला शर्मा, के अलावा सहारनपुर के गीतकार डॉ.आर पी सारस्वत, डॉ.विजेंद्र पाल शर्मा, डॉ.संदीप मिश्रा, डॉ. वीरेन्द्र आज़म, नरेंद्र मस्ताना, सुधीर परवाज, विनोद भृंग, पी एन मधुकर व जया गुप्ता आदि काव्य पाठ करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई