Ticker

6/recent/ticker-posts

संत समागम में गंदे खान पीन से दूर होकर शिक्षा ग्रहण करने पर दिया जोर

 संत समागम में गंदे खान पीन से दूर होकर शिक्षा ग्रहण करने पर दिया जोर

 संत समागम में शादी के बंधन में बंधे दो जोड़े, की गई उज्ज्वल भविष्य की कामना

रिपोर्ट-एसडी गौतम

गंगोह-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आशीर्वाद से कस्बा गंगोह में वार्षिक संत समागम का आयोजन किया गया। संत समागम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के चरणों में आरती वंदना से किया गया। 

संत समागम में प्रवचन करते हुए गुरु गद्दी उन से पधारे आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी ने गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संतों महापुरुषों ने निरंतर आपसी सद्भाव का उपदेश दिया लेकिन युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की आदत इसमें खतरा पैदा कर रही हैं उन्होंने सभी से गंदे खान पीन छोड़कर सतमार्ग ग्रहण करने की बात कहते हुए कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है इसलिए हमे शिक्षा के साथ संस्कारों पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर महा.  गुरुमुख दास ब्रह्मचारी, संत खुशी दास, महा. बेगराज दास, महा. श्रद्धादास, अरुण सांवरे व सतेंद्र गौतम एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से संतों महापुरुषों के मार्ग पर चलने की अपील की गई। कार्यक्रम में पत्रकार भरत गर्ग, विजेंद्र कश्यप, सतेंद्र गौतम एडवोकेट, सागर कटारिया, राजकुमार गंधर्व व प्रचारक एसडी गौतम पत्रकार को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। संत समागम में दो कन्याओ को शादी के पवित्र बंधन में बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम की उपाध्यक्षता पाबली खास आश्रम के महंत ज्ञानदास जी महाराज व संचालन विनोद डाबरे व जोगेंद्र सहगल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान महात्मा धर्मदास, महा. विनय दास, महा. बबलू दास, महा. चरणदास, जनता देश संगठन अध्यक्ष सुरेश फौजी, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष शौर्य अंबेडकर, मोहर सिंह प्रधान, रामअवतार, बृजपाल सहगल, अरुण सहगल, आकाश डाबरे,  धर्मपाल, प्रदीप गंधर्व, अभय दास, अनुज रविदासिया, सुंदरलाल दाबसे, सुभाष गौतम, संदीप दास, सागर समनदासिया, नीटू रविदासिया, अनूप गुराना, विपिन कुमार, सतीश दास, विनोद कटारिया, राहुल दास, विश्वास कुमार व रोहित नौटियाल समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सहारनपुर मे हुआ जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन