Ticker

6/recent/ticker-posts

घर मंदिर तब बनेगा जब हमारा जीवन विकार रहित होगा-राजयोगिनी बी. के. उर्मिला

घर मंदिर तब बनेगा जब हमारा जीवन विकार रहित होगा-राजयोगिनी बी. के. उर्मिला

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वक्ताओं ने जीवन का सार बताया।

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ब्रह्माकुमारी मुख्यालय माउंट आबू से आई राजयोगिनी बी. के. उर्मिला दीदी ने सभी को ईश्वरीय ज्ञान से लाभान्वित किया।  उन्होंने कहा कि घर मंदिर तब बनेगा जब हमारा जीवन विकार रहित होगा हमारी सोच सकारात्मक होगी। हमारे विचारों से ही सकारात्मक वातावरण बनता है जिस घर का माहौल मंदिर जैसा महसूस होने लगता है  उस घर में दैवीय शक्तियों का निवास सदा काल के लिए हो जाता है।पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नक्षत्र पँवार, गोचर कृषि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजवीर सिंह ने अभी हाल ही में माउंट आबू के दर्शन किए और वहाँ कार्यक्रम के बारे में अपने अनुभव साझा किए मंच संचालन बीके मनीषा  अवस्थी ने किया। इस कार्यक्रम में चौधरी रविंदर, जनक सिंह पवार ,चौधरी नाथीराम ,चौधरी सुरेश राजकुमार ,श्याम सिंह ,वीरेंद्र सिंह ,देवराज ,सिंह सुनील ,महेंद्र नामदेव ,राजू पंचाल,महेंद्र पांचाल, धर्मेंद्र, कमलेश, श्रीमती गीता चौधरी ,संगीता आदि लोग उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर प्रो डॉ आर एस बावा व आई आई टी रुड़की के प्रो स्पर्श मित्तल ने डॉ असलम को किया सम्मानित