Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली-पंजाब के कलाकारों ने देर रात तक समां बांधे रखा

दिल्ली-पंजाब के कलाकारों ने देर रात तक समां बांधे रखा

मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंृखला में हुआ पंजाबी नाइट का आयोजन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम द्वारा मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पंजाबी नाइट का आयोजन किया गया। दिल्ली-चंडीगढ़ से आये कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से देर रात तक समां बांधे रखा। 

महापौर डॉ. अजय कुमार, मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति, वाइस चेयरमैन ज्योति अग्रवाल, सलेख चंद, सन्नी नागपाल, हेमंत अरोड़ा, राहुल शर्मा, उपसभापति मुकेश गक्खड़, दल नेता संजय गर्ग, कार्यक्रम संयोजक पार्षद नूतन तोमर पार्षद राजेंद्र कोहली, पूर्व पार्षद नूतन तोमर व संजय मिड्ढा आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत अरदास से हुई। दिल्ली से आयी एंकर मयूरी ने चंडीगढ़ से आयी पंजाबी सिंगर व डांस ग्रुप की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति करायी। ‘बारा बरसी खड़न गयास्सी, खट के लाया.....’’ पर पंजाब से आये कलाकारों ने ऐसा भंगड़ा पेश किया कि पूरा सभागार झूमकर नाच उठा। मंच के पीछे एक स्क्रीन लगाकर उस पर स्वर्ण मंदिर की डाक्यूमेंटरी भी चलायी गयी थी। कार्यक्रम संयोजक पार्षद नूतन तोमर व पार्षद प्रतिनिधि परविन्दर तोमर ने उक्त नेताओं के अतिरिक्त भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व कृष्ण लाल ठक्कर, पार्षद बरखा कल्याण, दीपक रहेजा, नीरज शर्मा, सोपिन पाल, के के बत्रा, दिग्विजय चौहान, मयंक गर्ग, अहमद मलिक, राजू सिंह, मोहर सिंह आदि का पटका पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि नीरज, असद सिद्दकी, अनिल शर्मा, राकेश कल्याण आदि भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विश्व हृदय दिवस पर डॉ. संजीव मिगलानी की दिल के मरीजो के लिये विशेष सलाह