Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर मे हुआ एक दिवसीय जनपदीय एवं मंडलीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन

सहारनपुर मे हुआ एक दिवसीय जनपदीय एवं मंडलीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट-मनोज कश्यप

सहारनपुर-जनपदीय एवं मंडलीय बालक - बालिका जूडो प्रतियोगिता मे खिलाड़ियो ने भाग लेकर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे चयनीत खिलाड़ी मथुरा में होने वाली प्रदेशीय विद्यालय बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता में सहारनपुर मण्डल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया कि एसडी इण्टर कॉलेज चकरोता रोड, सहारनपुर एवं आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, सहारनपुर द्वारा आज जनपदीय एवं मंडलीय बालक -बालिका जूडो प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर मे किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सहारनपुर मण्डल के क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना एवं एसडी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतपाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया किं यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिकाओं के 14 वर्ष ,17 वर्ष एवं 19 वर्ष के आयु वर्ग में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्रा 23 सितंबर से 26 सितंबर तक मथुरा में आयोजित प्रदेशीय विद्यालय बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता में सहारनपुर मण्डल का प्रतिनिधित्व करेंगे।प्रतियोगिता के आयोजन में मण्डलीय क्रीड़ा सचिव सोनिया, प्रतियोगिता सचिव  निकुंज चौधरी, रेणू त्रिपाठी, ब्रजपाल सिंह, केपी यादव, राजकुमार तोमर, सुबोध पुंडीर,अमर सिंह, मुकेश राही, कृष्णपाल, संजीत कुमार, सौरभ गौतम का विशेष सहयोग रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत