Ticker

6/recent/ticker-posts

देहात कोतवाली पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,दोअभियुक्त गिरफ्तार

 देहात कोतवाली पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा,दोअभियुक्त गिरफ्तार 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ई-रिक्शा चालक की गला घोंटकर की गई हत्या के मामले का आज थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जोरदार भंडाफोड़ करते हुए मृतक की ई-रिक्शा, ई-रिक्शा की 4 बेटरी,घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।जिस हत्याकांड में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई।

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि अगस्त माह में अजीज कालोनी निवासी ई-रिक्शा चालक इस्लाम का शव चिलकाना रोड स्थित चुनमुन के बाग में पुलिस को मिला था।जिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने एक टीम का गठन कर हत्यारो की तलाश में लगा दी एवम स्वम भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर दबिशे देने लगे।कल रात अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर चन्द्रसेन को सूचना मिली,कि इस्लाम की हत्या करने वाला जुनैद दत्तोली रांघड स्थित पुल के पास खड़ा शहर छोड़कर भागने की फिराक में है,इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी अपनी एक बडी पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार,हेड कांस्टेबल कपिल राणा एवम कांस्टेबल अमित कुमार के साथ चिलकाना रोड स्थित दत्तोली रांघड की पुल की और भागे,जैसे ही पुलिस टीम दत्तोली रांघड पुल के पास पहुंची,तो यहां पहले से ही खड़ा हत्यारा जुनैद पुत्र जाकिर निवासी ग्राम दत्तोली रांघड सामने से आती पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसकी पास के ही बाग में घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया।और यही नही पुलिस टीम ने आज सुबह दूसरी कामयाबी हासिल करते हुए इस हत्याकांड में शामिल दूसरे अभियुक्त फैजान पुत्र असलम निवासी दत्तोली रांघड को निर्माणधीन बाईपास मार्ग शकलापुरी रोड से गिरफ्तार किया।पुलिस टीम ने इन दोनों हत्यारो की निशानदेही पर मृतक इस्लाम की ई-रिक्शा,ई-रिक्शा की 4 बेटरी जो जुनैद ने फैजान को 14 हजार रूपए मे बेची थी,घटना में प्रयुक्त फैजान की सेन्ट्रो कार,मृतक का वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड एवम पेनकार्ड भी बरामद कर लिया है।पकड़े गए हत्याभियुक्त जुनैद ने बाद में पुलिस को बताया,कि चिलकाना रोड पर चुनमुन के बाग में ज्यादा स्मेक पिलाकर किस तरह इस्लाम को मोत के घाट उतारा था,मृतक की ई-रिक्शा से 4 बैटरी फैजान से खुलवाकर उसी को ही 14 हजार रूपए में बेची थी,जिस मामले में फैजान की सेन्ट्रो कार का ही यूज किया गया। पुलिस ने उलझे हुए इस हत्याकांड के मामले को केसे सुलझाया यह तो पुलिस ही जानती है,क्योकि इस्लाम हत्याकांड का यह मामला इतना उलझा हुआ था,जिस पर से पर्दा उठाना शायद हर किसी के बस की बात नहीं थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक