Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं दर्शन एवं आनंद प्राप्ति का साधन है-राधिका

भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं दर्शन एवं आनंद प्राप्ति का साधन है-राधिका

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राधा विहार स्थित महा शक्तिपीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में दीदी राधिका श्रीजी ने कहा श्री कृष्णा बाल लीला आत्मिक तृप्ति का महा साधन। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में मुख्य यजमान अंशुल गुप्ता राकेश चौहान ने परिवार सहित व्यास पीठ का पूजन किया और श्रीमद् भागवत महापुराण का पूजन कर दीदी राधिका जी का तिलक किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में प्रवचन करते हुए दीदी राधिका श्रीजी ने कहा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं दर्शन एवं आनंद प्राप्ति का साधन है परंतु श्री कृष्ण की कृपा के लिए संपूर्ण समर्पण की आवश्यकता है समस्त गोपिया जो ब्रज में प्रकट हुई वह सभी हजारों वर्ष से तपे हुए ऋषि मुनि थे जिन्होंने तप के फल स्वरुप भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद प्राप्त किया उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला अनुकरणीय एवं महान धर्म संदेश का महापथ है जिसे जीव जीवन में धारण कर परम आनंद प्राप्त कर सकता है दीदी राधिका जी ने कहा राधा और कृष्णा देखने के लिए अलग-अलग रूप है परंतु वास्तविक रूप में वह दोनों शरीर और आत्मा है जो एक ही आधार का दो भाव में प्रकटिकरण है श्री कृष्ण भक्ति जीव का कल्याण करती है इस अवसर पर रमेश शर्मा रविंद्र चौधरी सागर गुप्ता राकेश राय सनी कंबोज मयंक शर्मा गीता करुणा रेखा पूनम बाला बबीता आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अटल कुमार राय ने मण्डलायुक्त सहारनपुर का किया कार्यभार ग्रहण