Ticker

6/recent/ticker-posts

हजरत मौलाना सैयद हबीबुल्लाह मदनी को जमीयत उलेमा हिंद का चुना गया जिला अध्यक्ष

 हजरत मौलाना सैयद हबीबुल्लाह मदनी को जमीयत उलेमा हिंद का चुना गया जिला अध्यक्ष 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मदरसा अहया उलूम दबनीवाला सहारनपुर में आज एक चुनावी बैठक आयोजित की गई  हुसैन अहमद मदनी मदरसा के संस्थापक मौलाना सैयद हबीबुल्लाह मदनी ने निज़ाम के कर्तव्यों का पालन किया 

निज़ाम जमीयत के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती अता-उल-रहमान जमील कासमी नानकवी ने कहा कि जमीयत उलेमा- आई-हिंद लंबे समय से देश और कौम के लिए बेहतरीन सेवाएं दे रहा है।  हर दो साल में जमीयत के पदाधिकारियों का चुनाव होता है और चुने हुए पदाधिकारी पूरी मेहनत से काम करते हैं, पिछले कार्यकाल में हाजी शाहिद ने बहुत अच्छा काम किया था और उन्होंने जिला अध्यक्ष के लिए मौलाना सैयद हबीबुल्लाह मदनी का नाम प्रस्तावित किया था जिसे मजलिस में शामिल सभी लोगों ने स्वीकार कर लिया, जिसे बाद में हजरत मौलाना सैयद हबीबुल्लाह मदनी ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद जिला सहारनपुर की निजामत के लिए मौलाना मुफ्ती अत्ता-उल-रहमान जमील कासमी नानकवी का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया। आज की मजलिस के मेज़बान अय्यूब कारी ज़ुबैर आलम साहब को जिला कोषाध्यक्ष चुना गयाबैठक मजलिस के अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद हबीबुल्लाह मदनी, राव मोहसिन हाजी गुल रहमान कारी हुसैन, मौलाना अतहर हक्कानी, कारी मनवर कारी शमीम, मौलाना मतीउर रहमान, मौलाना मुफ्ती कोकब, मौलाना साजिद मोहम्मद फारूक, हाफिज नसीर की दुआओं के साथ समाप्त हुई। अहमद, जिले के अन्य सदस्य और अधिकारी शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार