Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

 जिला स्तरीय जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

रिपोर्ट-मनोज कश्यप

सहारनपुर-जिला स्तरीय जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियो को अतिथियो के द्वारा सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश व खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा आज जिला स्तरीय जूनियर ताईक्वांडो (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर मे किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सहारनपुर जनपद के लगभग 79 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे भाजपा के महानगर पुनित त्यागी एवं ताईक्वांडो संघ के चौयरमैन अभिषेक चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाडियों का मनोबल बढ़ाते हुए विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर पुरस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता में ताईक्वांडो कोच प्रियंका चौहान, अभिषेक चौधरी, रौनक शर्मा, पूजा थापा,  गौरव, सोहनपाल सिंह, तुषार चौहान, रितिका, मनोज चौधरी, अमित कुमार आदि निर्णायक रहे एवं प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत