Ticker

6/recent/ticker-posts

राहुल गांधी के प्रति हिंसक टिप्पणी किया जाना लोकतंत्र की भावना के भी विरुद्ध-अब्दुल बासित

राहुल गांधी के प्रति हिंसक टिप्पणी किया जाना लोकतंत्र की भावना के भी विरुद्ध-अब्दुल बासित

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-वरिष्ठ कांग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ख़िलाफ़ की जा रही अभद्र और भड़काऊ टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाही की जानी चाहिए।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि राहुल गांधी देश में लोकप्रिय जननेता बन चुके हैं।करोडों देशवासी राहुल गांधी से प्यार करते हैं।विगत लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी दो जगह से चुनाव लड़े और दोनों ही जगह जनता ने भारी मतों से उन्हें विजयी बनाकर उन पर विश्वास जताया है।क़ाज़ी बासित ने कहा कि इतने लोकप्रिय नेता के खिलाफ़ कुछ लोग ऐसी अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं जिनसे केवल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि आम जनता में भी रोष व्याप्त है।क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि राहुल गांधी के प्रति हिंसक टिप्पणी किया जाना लोकतंत्र की भावना के भी विरुद्ध है।राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ता नफ़रत का जवाब मुहब्बत से देने वाले हैं लेकिन यह सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ग़लत बयानबाज़ी करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही कर देश दुनिया को अच्छा संदेश दे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर दी जानकारी