Ticker

6/recent/ticker-posts

कारितास इंडिया ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस

 कारितास इंडिया ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर कारितास इंडिया द्वारा संचालित संवाद परियोजना के अंतर्गत ग्राम सड़क दुधली में एम एम इंटरनेशन स्कूल के सहयोग से विशाल शांति मार्च निकालकर शांति के प्रतीक कबूतर को आसमान में उड़ाकर अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शांति ,सद्भाव के संदेशों की लिखी हुई तख्तियां हाथ में लेकर शांति , एकता ओर सद्भाव के नारे लगाते हुए पूरे गांव में पथ संचलन किया। इस मौके पर जनपद सुरक्षा शांति समिति के अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र दुधेरा ने कहा कि देश की उन्नति एवम विकास तभी संभव है जब देशवासी मिल जुलकर शांति ओर सद्भाव के साथ रहे। पार्षद डॉक्टर मंसूर अहमद ने अपने संदेश में कहा कि आज कुछ लोग भारतीय समाज में फुट डालने का प्रयास कर रहे है जिससे सामाजिक ताना बाना बिगड़ता जा रहा है।  इसलिए इस तरह के आयोजन करना बहुत आवश्यक है ताकि समाज शांति एवम सद्भाव के प्रति जागरूक हो ओर देश विकास की ओर अग्रसर हो। विधालय प्रबंधक महताब अली ने कहा कि हमारे इन छोटे छोटे प्रयासों से शांति एवम सद्भावना की स्थापना अवश्य होगी और सब मिलकर संपूर्ण भारत के विकास में योगदान देंगे। इस मौके पर परियोजना समन्वयक अवधेश कुमार, जुबैर अली, रजनी, अफजाल अहमद व स्कूल स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं दर्शन एवं आनंद प्राप्ति का साधन है-राधिका