Ticker

6/recent/ticker-posts

रामपुर मनिहारान ब्लॉक की चकवाली ग्राम पंचायत ने बनाई राज्य व देश में विशेष पहचान।ग्राम प्रधान सविता देवी बना रही मिसाल

रामपुर मनिहारान ब्लॉक की चकवाली ग्राम पंचायत ने बनाई राज्य व देश में विशेष पहचान।ग्राम प्रधान सविता देवी बना रही मिसाल

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-गाँव चकवाली विकास कार्यों और आगामी योजनाओं के चलते केवल ज़िले में ही नहीं बल्कि राज्य और देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब आकाशवाणी केंद्र नजीबाबाद की टीम चकवाली पहुँची और गाँव देखने के बाद ग्राम प्रधान के निवास पर पहुँची।

तहसील रामपुर मनिहारान के ग्राम चकवाली की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है।इसी कड़ी में भारत सरकार के आकाशवाणी केन्द्र नजीबाबाद की टीम गाँव में पहुँची।आकाशवाणी की टीम ने गांव में भ्रमण किया तथा ग्राम प्रधान श्रीमति सविता देवी व अन्य ग्रामीणों से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, पर्यावरण, जल सरंक्षण आदि विषयों पर चर्चा कर यह भी पूछा कि आपके गांव में स्थित ऐतिहासिक भारत के नक्शे की आकृति का तालाब का सौंदर्यकरण कब तक हो जाएगा। ग्राम प्रधान श्रीमती सविता देवी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने इस तालाब का सौंदर्यकरण का प्रस्ताव नमामी गंगे विभाग व पर्यटन विभाग को पूर्व में ही भेज दिया है।अति शीघ्र ही यह एक भव्य व प्रेरणादायक तालाब के रूप में बन जाएगा। ग्राम चकवाली के इन सभी बिंदुओं को आकाशवाणी केन्द्र नजीबाबाद द्वारा शीघ्र ही प्रसारित किया जाएगा।इस दौरान जिला स्वच्छता सलाहकार देवभास्कर पांडेय,नकुल चौधरी,ग्रामीण नीरज लाला,अनुज,अरुण , नरेंद्र, मधु, समेदीन, अरविन्द उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित