Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने वितरित किए कीबोर्ड, मोबाइल स्टैण्ड एवं मोबाइल कनैक्टर

 जिलाधिकारी ने वितरित किए कीबोर्ड, मोबाइल स्टैण्ड एवं मोबाइल कनैक्टर

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा जे0बी0एस0 हिन्दू कन्या इण्टर कालेज मे कोडिंग डिकोडिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को कीबोर्ड, मोबाइल स्टैण्ड एवं मोबाइल कनैक्टर निशुल्क उपलब्ध कराया गया। 

श्री मनीष बंसल द्वारा छात्र-छात्राओ को वर्तमान समय मे तकनीकी प्रशिक्षण की महत्ता से अवगत कराते हुये बेसिक्स, कम्प्यूटर की लैंग्वेज, जावा, पाइथन, एचटीएमएल, कोडिंग डिकोडिंग, वेबसाइट निर्माण इत्यादि कम्प्यूटर के क्षेत्र मे कैरियर की अपार सम्भावनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा छात्रों को बताया गया कि एक घण्टे सतत् प्रयास के माध्यम से कोडिंग डिकोडिंग के इस निशुल्क प्रशिक्षण के द्वारा व्यक्ति अपना स्वंय का व्यवसाय, इण्टरप्रेन्योरशिप, स्टार्ट अप शुरू कर सकते है एवं रोजगार की तलाश के स्थान पर दूसरो को रोजगार देने मे सक्षम हो सकते है।मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मे समस्त 141 राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया गया है जिसमे समस्त विद्यालयो के प्रधानाचार्य एवं नोडल को जोडकर उनके विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ की प्रगति की समीक्षा की जाती है। इस ग्रुप मे वर्तमान मे 300 सदस्य जुडे हुये है जो कि अपने विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रो को इस पाठयक्रम को सीखने मे सहायता प्रदान करते है। टीम कोड योगी द्वारा जनपद मे कोडिंग डिकोडिंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आयरा अंसारी कक्षा-09 एवं अर्शी फारूकी कक्षा-11, जे0बी0एस हिन्दू कन्या इण्टर कालेज, लविश कक्षा-10, एस0एम0इण्टर कालेज, पायल, कक्षा-12, अभिषेक मेहता कक्षा-10, स्नेहा सैनी कक्षा-11, गुरू नानक गर्ल्स इ0कालेज, अंश जैन कक्षा-09, जैन इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओ को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक हर्ष देव स्वामी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मे टीम कोड योगी कार्यक्रम का प्रारम्भ माह मई-2024 मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने सभाकक्ष मे आयोजित समस्त प्रधानाचार्यो एवं नोडल शिक्षको की बैठक के साथ प्रारम्भ किया गया था। टीम कोड योगी द्वारा टेलिग्राम एप्प के माध्यम से आनलाइन लिंक के द्वारा कक्षा-9 से कक्षा-12 के समस्त विद्यार्थियो को अपने आगामी भविष्य के दृष्टिगत टैक्नोलाजी के क्षेत्र मे कैरियर बनाने के लिये एक घण्टे की निशुल्क आनलाइन कक्षा का प्रारम्भ कराया गया। टीम कोड योगी के संस्थापक सदस्यो श्री प्रशान्त कुमार एवं श्री राकेश सहगल द्वारा जनपद के 60 राजकीय माध्यमिक विद्यालयो एवं 81 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयो मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को निशुल्क आनलाइन कोडिंग एवं डिकोडिंग के प्रशिक्षण के सम्बन्ध मे राजकीय कन्या इण्टर कालेज, एस0ए0एम0 इण्टर कालेज एवं जे0बी0एस0 हिन्दू कन्या इण्टर कालेज मे समीक्षा की गयी। टीम कोड योगी द्वारा अवगत कराया गया कि कोडिंग डिकोडिंग के पाठयक्रम को सरल एवं ग्राहय बनाने हेतु टेलिग्राम एप्प पर छात्रो को लिंक के माध्यम से अभ्यास कराया जाता है एवं डाउट क्लासिस के माध्यम से छात्रो की समस्याओ का समाधान किया जाता है।  इस अवसर पर जे0बी0एस0 हिन्दू कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण एवं संबंधित विद्यालयों के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं