Ticker

6/recent/ticker-posts

आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा किया जा रहा कायाकल्प कार्य सराहनीय-सुनील कुमार

 आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा  किया जा रहा कायाकल्प कार्य सराहनीय-सुनील कुमार 

रिपोर्ट-धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर- आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत हैंड इन हैंड इंडिया द्वारा नवनिर्मित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कमेला कॉलोनी के भवन निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण समारोह  सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलों द्वारा  राजीव गुंबर, विधायक नगर क्षेत्र संदीप शर्मा महाप्रबंधक आईटीसी, डॉक्टर प्रवीण कुमार सीएमओ,  देवेंद्र नीम विधायक रामपुर मनिहारान,  मुकेश चौधरी विधायक नकुड, मेयर अजय कुमार एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल की गरिमामई उपस्थिति में मंगलवार को संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम में आईटीसी से कार्यक्रम प्रबंधक पामिश कुमार, रिया गुप्ता, रोनी संस्था हैंड इन हैंड इंडिया से जनरल मैनेजर निहारेंदु जगत देव, प्रोजेक्ट मैनेजर शेख सादिक, सिविल इंजीनियर अमरनाथ चतुर्वेदी, स्वास्थ्य किरण, आईजीडी, वाश इंस्टिट्यूट, उमंग, फोर्स आदि की टीम उपस्थित रही। मंत्री सहित सभी गरिमामई अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया व मंत्री  ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता ही सेवा के  स्वच्छता रथ की शुरुआत की व सभी संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर पामीश कुमार के वक्तव्य द्वारा जानकारी ली व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत  वॉश इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए जा रहे शौचालय ब्लॉक के मॉडल को सराहा व हैंड इन हैंड इंडिया द्वारा निर्मित स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निरीक्षण कर भूरी भूरी प्रशंसा की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित