Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों का करोडों रुपये बकाया शुगर मिलो से ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये-नीरज चौधरी

किसानों का करोडों रुपये बकाया शुगर मिलो से ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये-नीरज 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भाकियू पथिक की मासिक मीटिंग  कलेक्टरेट परिसर में हुई जिसमें अधयझता आजाद पहलवान व संचालन राकेश कुमार ने किया 
जिसमें बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने  सरकार से मांग की है लागत को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाये ओर सहारनपुर मंडल की शुगर मिलो पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये  मीटिंग के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नाम सहारनपुर जिलाधिकारी को ञापन सौपा जिसमे 1- एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य लिखित में लागू किया जाए 2-जनपद सहारनपुर की शुगर मिलो पर किसानों का करोड रुपए पड़ा है  सबसे अधिक बजाज शुगर मिल गागनौली पर बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये  3-किसान सम्मान निधि 60000 हजार रुपये  सालाना की जाये 4- उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटा जाये ओर 20 जिलों को मिलाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश बनाया जाये  5- भाकला और बुड्ढा खेड़ा संतलाल के बीच स्थित नाले को साफ कराया जाए6- वर्षा की अधिकता के कारण पैदा मच्छरों से बीमारियां फैल रही हैं इसकी रोकथाम के लिए जनपद के सभी गांवों में दवाई का छिड़काव करा जाए7- प्राइवेट स्कूलों में चल रही फीस और किताबों की मनमानी पर रोक लगाई जाए ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी,  जिलाध्यक्ष सोमवीर राणा, बिटटू चौधरी, धीरेन्द्र चौधरी, सुधीर कुमार, अकित चौधरी,  मनोज कुमार ,ओमवीर सिंह, राकेश  सनवर आजाद पहलवान, प्रकाशचंद, शेर सिंह गुर्जर, मांगेराम शर्मा, देवराज चौधरी आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम