Ticker

6/recent/ticker-posts

जादू कला हमारी प्राचीन धरोहर-महापौर

जादू कला हमारी प्राचीन धरोहर-महापौर

जादूगर एस के शर्मा ने दर्शको का किया भरपूर मनोरंजन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मेला गुघाल के सांस्कृतिक पंडाल में जादूगर एस के शर्मा ने अपने जादू से न केवल बच्चों-महिलाओं और बुजुर्गो को मोह लिया बल्कि जबरदस्त मनोरंजन भी किया। मैजिक शो का उद्घाटन महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, राहुल लखनपाल शर्मा, पंडित प्रगीत कौशिक, चीफ वार्डन व जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, उपसभापति मुकेश गक्खड़ व वाइस चेयरमैन मेला कु. ज्योति अग्रवाल, आदि ने रिबन काटकर व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। 

पार्षद मयंक गर्ग के संचालन में कार्यक्रम में जादूगर एस के शर्मा ने रुमाल से छतरी बनाने, ताश के खेल, लोहे के रिंगों का खेल, रस्सियों को काटने-जोड़ने, रंगीन रुमाल और सोना दोगुणा करने आदि जादू के करतबों से दर्शकों को आश्चर्य चकित करते हुए उनका भरपूर मनोरंजन किया। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक पार्षद अनुज जैन व सहसंयोजक रोहित जैन, दलनेता संजय गर्ग ने महापौर डॉ. अजय कुमार का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं पार्षदों का भी पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया।   इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि जादू हमारे स्वस्थ मनोरंजन का साधन और हमारी प्राचीन धरोहर है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन लोगों को परस्पर जोड़ने और वर्ग भेद मिटाकर छोटो-बड़ों के बीच परस्पर सौहार्द स्थापित करने का काम करते है और यही मेला गुघाल के आयोजन का उद्देश्य हैं। नगर विधायक राजीव गंुबर ने कहा कि मेला गुघाल सामाजिक समरसता और समानता का प्रतीक है, और आज के इस कार्यक्रम में सभी वर्गो के लोगों तथा बच्चों बड़ों की उपस्थिति इस बात का प्रतीक है कि मेला अपनी संस्कृति को बचाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम में उक्त के अलावा मेले के वाइस चेयरमैन सलेख चंद व फहाद सलीम, मेले के पूर्व चेयरमैन चौ. वीरसेन सिद्धू, गौरव कपिल, अनिल मित्तल, राजकुमार शर्मा, कपिल धीमान, राजूसिंह, मयंक गर्ग, सुखवीर, मंसूर बदर, रविसेन जैन, सोपिन पाल, नीरज शर्मा, दीपक रहेजा, राजीव, के के बत्रा, पार्षद प्रतिनिधि परविंदर तोमर, इजहार, असद सिद्दकी, राकेश कल्याण, गुलजेब खां, सुनील पंवार के अलावा समाजसेवी राजीव अग्रवाल, किशोर शर्मा, मनोज ठाकुर, विजय वर्मा, सुनील गुप्ता, विश्वनाथ गोयल, गौरव गर्ग, सरोज शर्मा, राजकुमार कालड़ा, पूर्व पार्षद मान सिंह सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समस्याओं के समाधान की मांग को लेकरजीएसटी कमिश्नर से मिले व्यापारी