Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडलायुक्त मुख्यालय पर कांग्रेसजन ने किया प्रदर्शन

मंडलायुक्त मुख्यालय पर कांग्रेसजन ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर -उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर आज प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया दिल्ली रोड स्थित सहारनपुर मंडल आयुक्त कार्यालय पर आज सहारनपुर मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों के कांग्रेसजन एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के दौरान महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अपर आयुक्त को सोपा गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के चलते आज मंडलायुक्त कार्यालय का मुख्यद्वार बंद किए जाने से आक्रोशित कांग्रेसजनों ने मुख्य द्वार के बाहर लंबे समय तक धरना दिया। 

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, शामली जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान, मुजफ्फरनगर के जिला उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य गुफरान काजमी ने प्रदर्शनकारियों को के मंडलायुक्त मुख्यालय के बाहर रोक जाने और मुख्य द्वार को बंद किए जाने पर रोष प्रकट करते हुए, इसे प्रशासन की तानाशाही करार दिया । सहारनपुर जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि योगी राज में महिलाओं उत्पीड़न के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अव्वल नंबर पर है और अगर कांग्रेस महिला उत्पीड़न और महिला अत्याचारों के विरुद्ध आवाज बुलंद करती है, तो प्रशासन सरकार के बचाव में प्रदर्शन करने वालों के रास्तों को रोकता है, जो देश के लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है । संदीप राणा ने कहा कि हम इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे । उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से उत्तर प्रदेश सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की । शामली जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान और मुजफ्फरनगर जिला उपाध्यक्ष गुफरान काजमी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ रही घटनाओं की वजह प्रदेश सरकार की महिला विरोधी नीतियों को  बताया । महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने उत्तर प्रदेश में दिनों दिन बढ़ रही बलात्कार व गैंगरेप की घटनाओं पर सरकार से तुरंत काबू करने की अपील की ।  वरुण शर्मा ने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री एक ओर तो सनातनी परंपरा की दुहाई देते नहीं थकते, वहीं दूसरी ओर उनके राज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं लेते ।जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने भाजपा के एक पूर्व विधायक द्वारा नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी को जान से मारने की धमकी देने की निंदा करते हुए उस पूर्व विधायक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की । प्रदर्शनकारियों में जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, शामली जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, मुजफ्फरनगर जिला उपाध्यक्ष गुफरान काजमी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, शामली जिला महासचिव शमशीर खान, जिला उपाध्यक्ष डॉ रामलाल सिंह कश्यप, कैराना नगर अध्यक्ष जावेद अहमद, चौधरी आरिफ, मुस्तकीम चौधरी, जुनैद पहलवान, मुजफ्फरनगर जिला महासचिव धीरज महेश्वरी, जिला सचिव सगीर मलिक, पीसीसी महफूज राणा, राहत खलील, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, अक्षय कुमार, नितिन शर्मा, संजय पवार, धर्मपाल जोशी, विनय राणा, भानु प्रताप, देवेंद्र कौशिक, नसीब खान, प्रभजीत सिंह, रवि कुमार, रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी सेठपाल, पुवारका  ब्लॉक अध्यक्ष पवन सिंह, महानगर उपाध्यक्ष इकराम खान, आरिफ मंसूरी, मधु सहगल, मुनीश सहगल, निशी शर्मा, अर्चना सिंह, रेखा धीमान, शर्मिष्ठा देवी, मनीषा, रजनी, रीना, पंडित सुमन शर्मा, धर्मपाल जोशी, शिवकुमार, सतपाल सिंह बर्मन, नितिन राणा, मनोज शर्मा, करण चौहान, अरुण, ऋतिक, सुमित, अभिषेक, पवन, रिंकू, महेंद्र प्रजापति, मुस्तकीम आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच