Ticker

6/recent/ticker-posts

समिति के विक्रेता ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाया

समिति के विक्रेता ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाया

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-कस्बे में हाइवे पर क्रय विक्रय सहकारी समिति की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य को लेकर समिति के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। समिति के विक्रेता ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच कर निर्माण कार्य को रुकवाया। 

बुधवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब दिन दहाड़े कुछ लोग समिति की खाली पड़ी जमीन पर निर्माण कार्य कराने लगे। समिति के विक्रेता पद पर तैनात धर्मेश पंवार ने मामले की जानकारी समिति के पदाधिकारियों को दी तो वे लोग भी मौके पर पहुँच गए। बाद में धर्मेश पंवार ने एसडीएम सुरेंद्र कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य को रुकवाने व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रोक दिया है। घटना कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत