Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेशीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता के लिये प्रवीन चौधरी व निकुंज को चयनकर्ता / निर्णायक किया नियुक्त

प्रदेशीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता के लिये प्रवीन चौधरी व निकुंज को चयनकर्ता / निर्णायक किया नियुक्त 

रिपोर्ट-मनोज कश्यप

सहारनपुर-विद्यालय खेल प्रतियोगिताओ समेत खेलो मे अपनी अहम भूमिका निभाने वाले जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीन चौधरी व निकुंज को मथुरा में आयोजित होने वाली प्रदेशीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता के लिये चयनकर्ता व निर्णायक नियुक्त किया गया। चयनकर्ता व निर्णायक नियुक्त होने पर प्रवीन चौधरी व निकुंज को डीआईओएस हर्षदेव स्वामी व सहारनपुर मण्डल के क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना समेत खेलो से जुडे लोगो ने शुभकामनाएं देकर खुशी व्यक्त की। 

एसडी इण्टर कॉलेज चकरोता रोड सहारनपुर के शारीरिक शिक्षक व जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 से 26 सितम्बर 2024 तक मथुरा में आयोजित होने वाली प्रदेशीय विद्यालयीय बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता में राज्य विद्यालयी क्रीडा संस्थान, अयोध्या द्वारा उनको बालक वर्ग में चयनकर्ता व निर्णायक नियुक्त किया है। जबकि बालिका वर्ग में आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, खलापार सहारनपुर में शारीरिक शिक्षिका के पद पर कार्यरत निकुंज को भी चयनकर्ता व निर्णायक नियुक्त किया गया।जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीन चौधरी व निकुंज को शासन की ओर से राज्य स्तर की जूडो प्रतियोगिता में चयनकर्ता व निर्णायक बनाये जाने पर डीआईओएस हर्षदेव स्वामी व सहारनपुर मण्डल के क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने दोनों को शुभकामनाएँ देते हुए इसे जनपद के लिए गौरव की बात कही। प्रदेशीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता के लिये चयनकर्ता व निर्णायक नियुक्त किये जाने पर एसडी इण्टर कॉलेज, चकरोता रोड व आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, खलापार की प्रबंध समिति एवं स्टाफ के द्वारा इसे बड़ी उपलब्धि बताकर शुभकामनाएं दी गई वही बृजपाल, राजकुमार, सोनिया, रेणू त्रिपाठी, अमरसिंह, सुबोध पुंडीर, मुकेश राही, कृष्णपाल आदि शारीरिक शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण