Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

आमजन को दी जाए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं-मनीष बंसल

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक की गयी।सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के 06 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाए जा रहे आयुष्मान पखवाडा के तहत जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 07 निजी चिकित्सालयों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

श्री मनीष बंसल ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि आशाओं के भुगतान के संबंध में आगामी बैठक में सरलीकृत फार्मेट में आंकडे प्रस्तुत किए जाएं। उन्होने कहा कि आगामी बैठक से पहले सभी आशाओं को 01 सितम्बर तक भुगतान शत-प्रतिशत कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत बेहतर गुणवत्ता के चश्में बनवाएं जाएं एवं जनपद स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इसके साथ-साथ अन्य सीएचसी-पीएचसी पर भी चश्मा वितरण कार्यक्रम किया जाए तथा विद्यालयवार डाटा तैयार करें।रमपुर मनिहारान, नानौता, नागल, सढौली कदीम व देवबन्द के उपकेन्द्र में प्रसव कराना सुनिश्चित करवाया जाए। इसके लिए संबंधित ए0एन0एम0 को प्रशिक्षण भी दिया जाए तथा प्रसव की व्यवस्था के संबंध में आमजन के मध्य प्रचार-प्रसार कर जानकारी दी जाए। स्टाफ नर्स को पीपीआईयूसीडी की ट्रेनिंग दी जाए। आमजन को परिवार नियोजन के प्रति मोटिवेट करते हुए उसके फायदो की जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर उपलब्धता के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर चिकित्सकों की तैनाती एवं उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। चिकित्सकों की कम उपलब्धता होने पर एक रोस्टर बनाते हुए सीएचसी एवं पीएचसी के अनुसार दिनवार उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा इसका प्रचार-प्रसार कर आमजन को जानकारी भी दी जाए। उन्होने चिकित्सालयों में मानक के अनुसार जीवन रक्षक औषधियांे की उपलब्धता, निःशुल्क लगाए जाने वाले टीके, लैब में होने वाली जांचे तथा चिकित्सकों की उपलब्धता का समय एवं दिनांक सूची लगाकर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को पारदर्शिता के साथ सही जानकारी एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। बीमारियों के कारण एवं बचाव संबंधी पोस्टर लगवाने के भी निर्देश दिए। अस्पतालों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। श्री मनीष बंसल ने संचारी रोगों में डेंगू एवं चिकनगुनिया के तहत निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू के रोगी जहां पाए जा रहे है वहां पर अभियान चलाकर जांच कराएं ताकि जनपद में डेंगू रोग के फैलाव से बचाव किया जा सके। उन्होने एमओआईसी एवं मलेरिया अधिकारी को आपस में समन्वय बनाकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि टीकाकरण के पूरे प्रोटोकाल का पालन किया जाए। आरसीएच के नोडल की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 जूडों चैम्पियनशिप मे लॉर्ड महावीरा एकेडमी के खिलाड़ियो का बजा डंका