Ticker

6/recent/ticker-posts

ईद मिलादुन्नबी पर हुजूर के मुए मुबारक की जियारत

 ईद मिलादुन्नबी पर हुजूर के मुए मुबारक की जियारत

पूर्व चेयरमैन शमशाद के आवास पर विशेष दुआओं का आयोजन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हजरत मौहम्मद सहाब के मुऐ मुबारक (बाल) की जियारत कर अकीदतमंदों ने भी समाज, देश और दुनिया के लिए विशेष दुआओं का आयोजन किया। पूर्व चेयरमैन स्व. शमशाद खान के छत्ता जंबूदास स्थित आवास (खान हाउस) में मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने इस आयोजन में भागेदारी की।

 
हजरत सूफी चांद मिया ने कहा कि अल्लाह ने हजरत मोहम्मद को पूरे विश्व के लिए रहमत बनाकर भेजा था और इसलिए ईद मिलादुन्नबी का दिन एतिहासिक है, जो हमें अल्लाह के नबी के जीवन से प्रभावित और दीन दुखियों की मदद करने को प्रेरित करता है। इस अवसर पर हजरत मोहम्मद सहाब के मुऐ मुबारक की श्रद्धापूर्वक जियारत की गई और दरूद और सलाम भेजा गया। देश और विश्व में शान्ति और एकता की दुआ मांगी गई। बड़े भंडारे में शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। आयोजन के संयोजक नौशाद खान देहलवी ने अपनी दुआ के साथ सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।हजरत सूफी चांद मियां और नौशाद खान ने मुऐ मुबारक के संबंध में बताया। शमा मैग्जीन के सम्पादक पुत्र बालीवुड फेम निर्माता-निर्देशक वसीम देहलवी ने मुऐ मुबारक की पर रोशनी डाली, जिसे उनकी माता जीनत कौसर देहलवी को उन्के मुर्शिद (धर्म गुरू) विश्व विख्यात सूफी हजरत फारुक सहाब ने करीब पचास वर्ष पूर्व सौंपा था। इसके बाद सूफी फारुक ने अपनी मुरीद को सपने में दिए निर्देश के मुताबिक यह मुऐ मुबारक चांद मियां को सौंपा गया। दिल्ली में पैंतीस वर्षों से जीनत आपा और उनके पुत्र वसीम देहलवी व सादिया देहलवी (मरहूम)की सरपरस्ती में नौशाद खान इसकी जियारत करा रहे हैं। इस अवसर पर सासंद इमरान मसूद, विधायक उमर अली खान, उत्तराखंड पुरकाजी विधायक काजी निजामुद्दीन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जावेद साबरी, सैयद कमर काजमी, काजी नौमान मसूद,  सलमान मसूद, राव महबूब, मसूद बदर, शब्बीर शाद, शाहिद जुबेरी, पप्पू खान,  अफजाल खान, रहमान अजीज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेसियों ने दी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि