Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तरराष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने की जिला जूडो प्रतियोगिता के 8 बेस्ट जूडो खिलाड़ियों की घोषणा

अन्तरराष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने की जिला जूडो प्रतियोगिता के 8 बेस्ट जूडो खिलाड़ियों की घोषणा

रिपोर्ट-मनोज कश्यप

सहारनपुर-अन्तरराष्ट्रीय जूडो रेफरी व सहारनपुर जिला जूडो संघ के संस्थापक सचिव दीपक गुप्ता के द्वारा जिला जूडो प्रतियोगिता के बेस्ट 8 जूडो खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 

जूडो संघ के संस्थापक सचिव व अन्तरराष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट सरबजीत सिंह ढींडसा जी की स्मृति मे 8 सितम्बर 2024 को जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उन्होने बताया कि आज सहारनपुर जिला जूडो संघ के द्वारा प्रतियोगिता के बेस्ट 8 जूडो खिलाड़ियों की घोषणा की गई। जिसमे सब जूनियर प्लस 25 किलोग्राम वजन वर्ग में उर्जीत पंवार, +40 किग्रा0 मे आर्याना, +32 किग्रा0 में ज़ारा खान, - 40 किग्रा0 में चिराग उपाध्याय, + 45 किग्रा0 में वंश चौटाला, अंडर 17 के -50 किग्रा0 में शाश्वत सिंह, अंडर 17 के -55 किग्रा0 में तनुष गर्ग, अंडर 17 के -60 किग्रा0 में वंश सैनी को बेस्ट जूडो खिलाड़ी घोषित किया गया। मोरगंज स्थित सहारनपुर जिला जूडो संघ के मुख्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम मे अन्तरराष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता के द्वारा 8 सर्वश्रेष्ठ जूडो खिलाडियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सहारनपुर जिला जूडो संघ कई पदाधिकारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड