Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन करोड़ 7 लाख में छोड़ा गया मेला गुघाल ठेका

तीन करोड़ 7 लाख में छोड़ा गया मेला गुघाल ठेका

महाड़ी का ठेका 30 लाख 11 हजार रुपये में छूटा

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मेला गुघाल का ठेका इस वर्ष गत वर्ष के मुकाबले 37 लाख रुपये अधिक में छोड़ा गया है। गत वर्ष मेला गुघाल का ठेका दो करोड़ 70 लाख रुपये में छोड़ा गया था जबकि इस वर्ष तीन करोड़ सात लाख 80 हजार 360 रुपये में छोड़ा गया है। 

अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निगम की आय में गत वर्षो के मुकाबले मेला गुघाल ठेके से इस वर्ष 37 लाख रुपये से अधिक की आय हुई है। इस वर्ष मेला गुघाल ठेका तीन करोड़ सात लाख 80 हजार 360 रुपये में सहारनपुर की ही एक फर्म बी एम सी कॉन्टेªक्टर को छोड़ा गया है। अपर नगरायुक्त ने बताया कि महाड़ी के ठेके से भी इस वर्ष करीब साढे़ तीन लाख रुपये की अधिक आय हुई है। उन्होंने बताया कि महाड़ी का ठेका गत वर्ष 26 लाख 51 हजार रुपये में छोड़ा गया था जबकि इस वर्ष 30 लाख 11 हजार एक सौ रुपये में छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि नगरायुक्त संजय चौहान नगर निगम की आय बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं उनके दिशा निर्देशन में मेला गुघाल ठेके की निविदा प्रक्रिया बड़ी पारदर्शिता के साथ पूरी की गयी। उन्होंने बताया कि छड़ी मेला 13 सितम्बर से तथा मेला गुघाल 16 सितंबर से शुरु होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद में 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर होगी पेंटिंग प्रतियोगिता