Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपीपीसीएल पर 25 हजार की पेनाल्टी और यूपीआरएनएन को चेतावनी

 यूपीपीसीएल पर 25 हजार की पेनाल्टी और यूपीआरएनएन को चेतावनी

स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय चौहान ने सहारनपुर स्मार्ट सिटी के तहत चल रही परियोजनाओ की प्रगति की समीक्षा की। वेट ट्रेनिंग सेंटर में उनके द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल पर 25 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में स्मार्ट सिटी टीम व सीएंडडीएस, यूपीपीसीएल, यूपीआरएनएन, एसडीए एवं यूपीआरएनएसएस आदि कार्यदायी संस्थाओं ने अपनी-अपनी परियोजनाओं से सम्बंधित जानकारी स्मार्ट सिटी सीईओ को दी। वार्ड 55 मिशन कम्पाउंड में बनायी गयी सड़क के सम्बंध में सीईओ संजय चौहान ने कार्यदायी संस्था एसडीए के अवर अभियंता को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि क्यूसीआई की अनुपालन आख्या में यदि किसी भी प्रकार की कमी सामने आयी तो संबंधित पर एफआईआर दर्ज करायी  जाएगी और उसके सम्बंध में उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा। उन्होंने अंबेडकर स्टेडियम में पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के लिए भी एक कमेटी बनाने तथा क्यूसीआई टीम से विशेष निरीक्षण अनुपालन आख्या बनाने के निर्देश दिए।वेट ट्रेनिंग सेंटर के सम्बंध में उनके द्वारा पूर्व में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को कई बार निर्देश दिए गए। लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा उनके निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर सीईओ ने कार्यदायी संस्था पर 25 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूपीआरएनएन द्वारा बनाए गए स्विमिंग पूल में आ रही समस्याओं को भी एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो 50 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से परियोजनाओं का कार्य समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।सीईओ संजय चौहान ने सीएनडीएस के कार्यों में पायी जा रही कमियों को भी 15 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्य पूरा नहीं हुआ तो टीएसी से जाँच कराई जाएगी । उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि आज जो भी निर्देश दिए गए हैं उन पर स्मार्ट तरीक़े से तेजी से कार्य करें और अगली समीक्षा बैठक में प्रगति रिपोर्ट के साथ आएं। बैठक में मुख्य अभियंता बी के सिंह, कंपनी सचिव शंकर तायल, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, डीजीएम फाइनेंस मोहित मिश्रा सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड