Ticker

6/recent/ticker-posts

25 हजार का इनामी एक वांछित आरोपी गिरफ्तार

25 हजार का इनामी एक वांछित आरोपी गिरफ्तार 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान- कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी को गिरफ्तार किया है।जो पिछले 4 वर्षों से वांछित चल रहा था। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

बुधवार को कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार त्यागी, एसएसआई विनय कुमार शर्मा व एसआई जसबीर सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त चेकिंग कर रहे थे।तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले का एक वांछित आरोपी कंजौली नहर पुलिया के पास खड़ा है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर रोहित उर्फ रॉकी पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम कंजौली थाना रामपुर मनिहारान को दबोच लिया। आरोपी एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पिछले चार साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बालगृह बालिका में निवासरत फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बालिकाओं को जिलाधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र