Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान श्री कृष्णा 16 कला संपूर्ण पूर्ण ब्रह्म है-राधिका

भगवान श्री कृष्णा 16 कला संपूर्ण पूर्ण ब्रह्म है-राधिका

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में देवी राधिका श्री जी ने कहा भगवान श्री कृष्णा पूर्ण ब्रह्म है। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में मुख्य यजमान रमेश शर्मा एवं  राकेश चौहान ने परिवार सहित व्यासपीठ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण का पूजन किया और दीदी राधिका जी को तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में प्रवचन करते हुए श्री धाम वृंदावन से पधारी भगवान श्री कृष्णा 16 कला संपूर्ण पूर्ण ब्रह्म है जी ने कहा भगवान श्री कृष्णा 16 कला संपूर्ण पूर्ण ब्रह्म है श्री कृष्ण ही शत रज तम को धारण कर सृष्टि का सृजन पालन एवं संहार करते हैं, श्री कृष्णा ब्रज धाम में प्रकट हुए जहां पर साक्षात बैकुंठ स्वरूप आधार जिसमें प्रत्येक जीव को परम आनंद की अनुभूति होती है जहां आज भी श्री कृष्णा चमत्कारों सहित अपनी अनुभूति करते हैं दीदी राधिका जी ने कहा परमात्मा तर्क का विषय नहीं है परमात्मा भक्ति एवं साधना का विषय है भक्ति एवं तप के बिना परमात्मा की कृपा प्राप्त नहीं होती इसलिए प्रत्येक जीव को श्री कृष्ण की भक्ति करके उनकी कृपा प्राप्त कर अपने जीवन को ध्यान समाधि के आधार पर मोक्ष गामी बनाना चाहिए क्योंकि तप की क्रिया से क्रियान्वित होकर जीव माया से विलग हो जाता है और परमात्मा के चरम आनंद में डूबा रहता है जीवन का उद्देश्य परमात्मा की प्राप्ति है ने की सांसारिक भोगों की प्राप्ति श्री हरि की शरणागति ही जीव का कल्याण करती है इस अवसर पर मेहर चंद जैन अंशुल शर्मा नरेश त्यागी अनिल कश्यप अश्विनी कंबोज अमर सिंह कश्यप संजय राणा रोहित बजाज अनिल नारंग गीता करुणा बबीता राजबाला शैलेश कोश रेखा पूनम आदिरहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा-पूर्व मंत्री डाँ धर्म सिंह सैनी