सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 जूडों चैम्पियनशिप मे लॉर्ड महावीरा एकेडमी के खिलाड़ियो का बजा डंका
रिपोर्ट-मनोज कश्यप
सरधना (मेरठ) के सेंट जैवियर्स स्कूल मे सी०बी०एस०ई० नॉर्थ जोन-1 जूडों चैम्पियनशिप का आयोजन 21 से 24 सितम्बर 2024 तक किया गया। जिसमे लॉर्ड महावीरा एकेडमी से 42 खिलाडियो ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता मे विद्यालय के 18 छात्र-छात्राओं द्वारा 5 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक, 5 कांस्य पदक जीतकर सराहनीय प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के 13 खिलाड़ियों (स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता) का सी०बी०एस०ई० की राष्ट्रीय जूडों प्रतियोगिता हेतु चयन कर लिया गया है। जूड़ों प्रतियोगिता में ओवर ऑल उप विजेता का खिताब ही नहीं अपितु अंडर 17 बालक वर्ग तथा अंडर 17 बालिका वर्ग में भी उप विजेता की ट्राफी भी विद्यालय ने जीती।
सीबीएसई नॉर्थ जोन-1 जूडों चैम्पियनशिप मे लॉर्ड महावीरा एकेडमी की ओर से प्रतिभाग करते हुए जारा खान, प्रज्ञा वर्मा, अमन साहू, उर्वी सैनी, वर्तिका मालियान ने स्वर्ण पदक तो रुद्र कुमार, श्रेया बर्मन, अभय प्रताप सिंह, अपेक्षा राय, आस्था सिंघल, निष्ठा सैनी, वंश जैन, उत्कृष्ट ने रजत पदक जीता जबकि जाह्नवी राणा, अवनी गोयल, शाश्वत सिंह, तन्मय सिंह, हर्षित ने कांस्य पदक जीतकर अपने जनपद समेत स्कूल का नाम रोशन कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री प्रिया जैन ने सभी विजेता खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों तथा टीम कोच दीपक गुप्ता एवं टीम मैनेजर पूनम ठाकुर को भी बधाई दी। प्रधानाचार्या सुश्री प्रिया जैन ने सभी 13 खिलाडियों (5 स्वर्ण व 8 रजत पदक विजेता) का उत्साहवर्धन करते हुए जूड़ों की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो कि स्लूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, गिरढ़ी, झारखण्ड में 06.10.2024 से 11.10.2024 को आयोजित की जायेगी, में इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० जे०डी०जैन ने भी विजेता छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ