Ticker

6/recent/ticker-posts

एनपीएस वात्सल्य योजना का मा0 वित्त मंत्री ने किया शुभारंभ

एनपीएस वात्सल्य योजना का मा0 वित्त मंत्री ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर -मा0 केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की  मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। एनपीएस वात्सल्य योजना 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए लागू की गई है। राजधानी नई दिल्ली में इसके शुभारंभ के तहत एनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम पूरे देश में करीब 75 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया।

जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन खलासी लाइन स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे किया गया। इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश के 06 जिलों के स्कूलों को वर्चुअल मोड में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिन्हित किया गया था जिसमे जनपद सहारनपुर भी शामिल था। कार्यक्रम में  छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक सांस्कृतिक शो (नुक्कड़ नाटक, जादू शो) के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर नई ग्राहक धीर्ति राज को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (पीआरएएन) कार्ड भी वितरित किया। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक प्रवीण जमुआर ने बताया कि ये नई पहल बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है, जो भारत की पेंशन प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के तहत चलाई जाएगी। एनपीएस वात्सल्य माता-पिता को पेंशन खाते में निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने के साथ दीर्घकालिक धन सुनिश्चित करने की अनुमति देगा। एनपीएस वात्सल्य लचीला योगदान और निवेश का विकल्प प्रदान करेगा, जिससे माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना कम से कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं, जिससे यह सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए सुलभ हो जाता है। कार्यक्रम में पीएनबी के मण्डल प्रमुख श्री ललित भाटिया, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनवीर सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री कृपाल मलिक, वार्डन गुलशन मीरा सहित आवासीय विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दयावती अस्पताल में किया गया मुफ्त हड्डियों की जांच शिविर का आयोजन