ग्राम चौरीमण्डी में FBD के रक्तदान शिविर में 95 यूनिट रक्तदान
रक्तदान शिविर में महिलाएँ एवं प्रथम बार के रक्तदाता भी रक्तदान करने पहुँचे
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
रक्तदान शिविर संयोजक डा. सालिम एवं पारस सैनी ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है यह केवल एक स्वस्थ महिला एवं पुरुष के शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान करने से रक्तदाता के खून की जाँच करके कुछ सम्भावित बीमारियो का पता लगाया जा सकता है जिससे समय रहते उनका इलाज किया जा सके। रक्तदान शिविर सह- संयोजक अंकुश सैनी व अरविंद सैनी ने बताया कि हर स्वस्थ पुरुष एक वर्ष में 4 बार और महिला 3 बार तक रक्तदान कर सकती है।रक्तदान शिविर में आरती, मोनू चौधरी, सूरज सैनी, डा. महावीर सैनी, अनुज चौधरी, रिंकू, शिवम चौधरी आदि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ