अधिवक्ताओं ने आपराधिक कृत्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
ज्ञापन मे कहा गया कि कि सहारनपुर जनपद का इतिहास अधिवक्ताओं द्वारा किये गये अविस्मरणीय कार्यों के लिए हमेशा याद किया जाता है, वर्तमान में जनपद पुलिस ने ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न कर दी हैं कि अधिवक्ताओं के विरूद्ध ही प्रत्येक पुलिस कर्मी नजर आता है। इसी कड़ी में देवबन्द में अधिवक्ताओं के साथ आपराधिक कृत्य में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किये जाने के बावजूद पुलिस की नकारात्मक शैली इतनी गम्भीर है कि जिसका संज्ञान यदि नही लिया जाता तो यह समझा जायेगा कि सरकार का उददेश्य अधिवक्ताओं व समाज की अनदेखी करके उनके प्रति उदासीन रवैया अपनाने का है। ज्ञापन मे कहा गया कि कि वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा जिस प्रकार से पुलिस विभाग को खुली छूट प्रदान करते हुए मनमानी करने की स्वतंत्रता प्रदान कर रखी है, वह किसी से छिपी नही है। जिस कारण से पुलिसकर्मी निरंकुश हो चुके हैं तथा सरकार को बदनाम करने की व छवि खराब करने की लगातार परिस्थितियां उत्पन्न कर रहे हैं।सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि शीघ्र अति शीघ्र देवबंद में आपराधिक कृत्य करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने के आदेश जारी किए जाएं और अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं जिससे न्याय के सजक प्रहरी अधिवक्ताओं का सम्मान व गरिमा बनी रहे। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राजीव गुप्ता महासचिव निशांत त्यागी, पूर्व महासचिव नितिन शर्मा, पूर्व महासचिव मुनव्वर आफताब, रमन गुप्ता, बृजपाल तंवर, सौरभ जैन आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ