सावन का तीसरा सोमवार: शिवालयों में उमड़ा भक्ति और आस्था का सैलाब
जलाभिषेक को लेकर शिवमंदिरो में रहे विशेष इंतजाम
हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय,भक्तिमय हुआ माहौल
सोमवार को जलाभिषेक करने से होती है विशेष पुण्य की प्राप्ति-महंत सुमित भारद्वाज
रिपोर्ट-अमित मोनू यादव
सहारनपुर-सावन में सोमवार का व्रत और पूजन भगवान शिव के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन भगवान शिव की आराधना और जलाभिषेक करने से भक्तों को दोगुना पुण्य प्राप्त होता है। मान्यता है कि भगवान शिव को सोमवार को जल चढ़ाने से सभी पापों का नाश होता है. और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है.सावन मास के तृतीय सोमवार के अवसर पर महानगर के विभिन्न शिव मंदिरों में जल अभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
महानगर के विभिन्न शिव मंदिरो में श्रावण महीने तीसरे सोमवार के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरो में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करने उमड़ी,भक्तो ने श्रद्धा और आस्था के साथ देवाधिदेव महादेव का गंगा जल ,तुलसी,धूप दीप आदि तत्वों से जलाभिषेक कर मन्नते मांगी। शिवमंदिरो में सोमवार के मद्देनजर श्रद्धालु के आने का सिलसिला सुबह से शुरू हो कर देर शाम तक चलता रहा। शिवालयों से हर हर महादेव के उद्घोषो से वातावरण शिवमय बना रहा। महानगर के श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर,धोबी धाट ,श्री बागेश्वर महादेव मंदिर चकरोता रोड,श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर रानी बाजार ,श्री आशुतोष शिव मंदिर गुरुद्वारा रोड , सिद्ध पीठ माता गमां देवी मंदिर घरामी मंडी ,श्री सनातन धर्म मंदिर सुभाष नगर ,श्री विश्राम पूरी काल भैरव मंदिर, विजय नगर, श्रीहरि मंदिर आवास विकास,श्री नारायण पूरी मंदिर गिल कॉलोनी सहित अनेक मंदिरो में श्रद्धालुओ ने भोले बाबा के दर्शन किए और बेलपत्र चढ़ा कर व्रत पूजन किया। उधर सिद्ध पीठ मां जगदम्बा धाम गोविंद नगर में चल रही सावन माह की कथा का वर्णन करते हुए महंत सुमित भारद्वाज बताते है कि भोले बाबा अपने भक्तों द्वारा भक्ति से पूजन करने उनकी समस्त मनोकामना को पूर्ण करते है। महंत सुमित भारद्वाज आगे बताते है कि जलाभिषेक करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वे भगवान शिव की कृपा प्राप्त करते हैं. महंत सुमित भारद्वाज आगे बताते है कि सोमवार को जलाभिषेक करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. यह जीवन के सभी दोषों का निवारण करता है।
0 टिप्पणियाँ