Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी प्रतिमा, शिक्षा व संस्कारो पर दिया जोर

 धूमधाम से स्थापित की गई संत रविदास जी प्रतिमा, शिक्षा व संस्कारो पर दिया जोर

रिपोर्ट-एसडी गौतम

तलहेड़ी बुजुर्ग. क्षेत्र के गांव गंगदासपुर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा गांव में परिक्रमा पश्चात मंदिर ग्रह में धूमधाम से स्थापित की गई। 

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज की दया से ही वह आज इस मुकाम पर है क्योंकि गुरुजी दया के दाता है जिनकी दया से आज यह दुनियां कायम है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से जनपदभर में पाठशालाओ को स्थापित कर भविष्य का निर्माण करना ही उनका उद्देश्य है। विशिष्ट अतिथि पत्रकार एसडी गौतम ने सभी सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज बाबासाहब डा० भीमराव अम्बेडकर के विचारो पर चलने का आव्हान करते हुए कहा कि कहा कि जो कौम अपने इतिहास को भूल जाती है वह कौम शासक नही बन सकती। उन्होंने सभी से भारतीय संविधान की रक्षा करते कर शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने की बात कही। कार्यक्रम से पूर्व डीजे की धुन पर गांव में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की परिक्रमा निकाली गई जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। रात में सत्संग का आयोजन भी किया गया। इस दौरान महात्मा राजेश दास, इसम दास, आदेश कुमार, कमल दास, बिरमपाल, सुनील, राजकुमार, कर्मा पालीवाल, हरीचंद, सुरेशपाल, ओमचन्द, जोगेंद्र सिंह, निकुंज पालीवाल, रोहित कुमार, डॉ० दिनेश बालियान, इलूनवनीत, जितेंद्र, मुकेश लांबा, रवि कुमार, संदीप कुमार, अंकित कुमार, रजत लांबा, अंजली पालीवाल, काजल पालीवाल, निकिता, नेहा व आरती समेत सैकड़ों गुरुप्रेमी साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार -निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज