Ticker

6/recent/ticker-posts

व्रक्ष जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं जो ऑक्सीजन,फल फूल और साया देते हैं- नंदलाल

 व्रक्ष जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं जो ऑक्सीजन,फल फूल और साया देते हैं- नंदलाल

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-ज़िला कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल ने कहा कि व्रक्ष जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं जो ऑक्सीजन, फल फूल और साया देते हैं।इसलिए हर किसी को व्रक्षारोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।

प्रदेश और देश में विशेष पहचान बना चुके ग्राम चकवाली में स्थित अमृत सरोवर पर पहुँचे ज़िला कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल, ज़िला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रेमपाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी पंकज कुमार ने एक व्रक्ष माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया।अमृत सरोवर,चकवाली द्वार की प्रशंसा की।ज़िला कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल ने कहा कि व्रक्ष हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण अंग हैं।व्रक्ष  हमें फल फूल,ओषधि और साया और सूख जाने पर लकड़ी ही प्रदान नहीं करते बल्कि जीवन का आधार ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं।इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि न केवल व्रक्ष लगाए जाएं बल्कि उनकी देखभाल भी की जाए। ज़िला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल प्रेमपाल व बाल विकास परियोजना अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि व्रक्ष प्रकृति का अनमोल उपहार हैं।व्रक्ष वर्षाजल को सरंक्षित करते हैं और मिट्टी कटाव को रोकते हैं।जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं और हानिकारक प्रदूषकों को हटाते हैं। नकुल चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को साफ़ रखने के लिए व्रक्ष आवश्यक हैं।हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि व्रक्षारोपण करें जिसका लाभ केवल हमें ही नहीं बल्कि आने वाली नस्लों को भी मिलेगा। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपने अपने केंद्रों पर व्रक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान रजत,नरेंद्र, मोनू,समयदीन,मधु,ममता आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन