Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर व नगरायुक्त ने किया महाड़ी स्थल का निरीक्षण

महापौर व नगरायुक्त ने किया महाड़ी स्थल का निरीक्षण

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मेला गंुघाल की तैयारियों के दृष्टिगत महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने आज महाड़ी स्थल का निरीक्षण किया और अनेक व्यवस्थाओं के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुछ लोगों की शिकायत पर नगरायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महाड़ी या छड़ी के नाम पर कोई व्यक्ति महाड़ी स्थल पर चंदा वसूली नहीं करेगा। 

महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान आज अपर नगरायुक्त राजेश यादव व अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव के साथ महाड़ी स्थल पहुंचे और मेला गुघाल की तैयारियों के दृष्टिगत जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई दुरुस्त रखने तथा सड़कों आदि पर मरम्मत कार्य कराने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने निर्माणाधीन पिंक शौचालय का भी निरीक्षण किया और कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के साथ ही शौचालय को बाउंड्री के अंदर रखने के निर्देश दिए। पंकज उपाध्याय सहित छड़ियों के अनेक भगतों व पार्षद संजय सैनी ने महापौर व नगरायुक्त को बताया कि पीछे से रास्ता खुला होने के कारण असामाजिक तत्वों ने महाड़ी स्थल को असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बना लिया है अतः पीछे की ओर महाड़ी की चारदीवारी बनवाकर महाड़ी स्थल को सुरक्षित किया जाए।  महापौर व नगरायुक्त ने निर्माणाधीन सरोवर का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति के सम्बंध में जानकारी ली। नगरायुक्त ने महापौर को बताया कि सितंबर तक सरोवर का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। महाड़ी के भगतों ने सरोवर का नाम गोगावीर महाराज के नाम पर रखने तथा सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की। कुछ लोगों की शिकायत पर नगरायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महाड़ी सुधार या छड़ी के नाम पर कोई व्यक्ति महाड़ी स्थल पर चंदा वसूली नहीं करेगा। इस दौरान पार्षद संजय गर्ग, मुकेश गक्खड़, संजय सैनी, मनोज प्रजापति व राजेंद्र कोहली आदि भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन