स्पिक मैके ने कराया ओडिसी जगन्नाथ पुरी द्वारा गोटीपुआ नृत्य का आयोजन
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
उसके उपरांत कलाकारों ने नृत्य का परिचय देते हुए इसके इतिहास की जानकारी दी। दासभुजा नृत्य ग्रुप के बटकृष्णदास गुरु ने सर्वप्रथम गुरूवंदना, दुर्गा वंदना में महिषासुर मर्दिनी का पूरा दृश्य दिखाया। उसके बाद उन्होंने अपने नृत्य द्वारा ही जगन्नाथ पुरी जी के बारे में बताया। अंतिम प्रस्तुति मे श्री कृष्ण जी के विकराल रूप को दिखाया और द्रोपदी चीर हरण का भी दृश्य बड़ी बेखुबी प्रदर्शित किया।मर्दल पर बटकृष्णदास, वेणु पर, हरमोनिम एवम गायन पर, वायलिंन पर उनकी अद्भुत प्रस्तुति देखकर सभी बच्चे अभिभूत हो गए और उनके दिल में कई प्रश्न उत्पन्न हुए जो उन्होंने कलाकारों से पूछे। यह सब देख कलाकार हैरान थे कि इतनी कम उम्र के बच्चे कितनी उत्सुकता से नृत्य देख कर प्रश्न पूछ रहे हैं। उन्होंने बच्चों को नृत्य की कई मुद्राएं सिखाई और सभी प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। अंत में श्रीमती सविता मखीजा जी ने कलाकारों को उपहार देकर उनका आभार प्रकट किया व पंकज मल्होत्रा, शेफाली मल्होत्रा जी का ऐसा अविस्मरणीय कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ