Ticker

6/recent/ticker-posts

एकजुट होकर बहुजन आंदोलन को गति देकर बुरी कुरीतियों से दूर रहें समाज

एकजुट होकर बहुजन आंदोलन को गति देकर बुरी कुरीतियों से दूर रहें समाज

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-अखिल भारतीय संत शिरोमणी सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम कोटा में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के चरणो में आरती वंदना से किया गया। 

आश्रम व्यवस्थापक महात्मा किशन दास ने सभी से सतगुरु रविदास जी स्वामी समनदास जी महाराज के विचारो पर चलकर गुरू गद्दी निर्माण कार्य में सहयोग करने की बात कहते हुए आपसी द्वेष चुगली, निंदा और ईर्ष्या छोड़कर समाज में एकजुट  होने की बात कही। कार्यक्रम में विचार रखते हुए वरिष्ट समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम ने बहुजन आंदोलन को गति देकर भारतीय संविधान की रक्षा करने और मनुवादी व्यवस्था से दूर हटकर समाज में फैली मांस, मदिरा और मृत्युभोज जैसी कुरीतियों को दूर करने की बात कही। मुख्य अतिथि लोकपाल मनरेगा राकेश चौधरी रहे। उपाध्यक्षता महात्मा भूपेंद्र दास ने की। इस अवसर पर पत्रकार एसडी गौतम, प्रसिद्ध यूट्यूबर ताऊ रंगीला बलवंत सिंह, एक्टिविस्ट सीताराम अंबेडकर व चैयरमेन शिवकुमार खुर्चा ने भी विचार रखे। इस दौरान महात्मा सूरजभान, इंजी. मेहर सिंह, गुरूमेल दास, संदीप प्रधान, अशोक ठेकेदार, ईसम सिंह, मुनेश प्रधान, कालादास, रामस्वरूप, तुरमपाल, रोहताश, जगराम दास, कर्णदास, मिंटू, दयाराम, बिशन दास, स्वराज, जितेंद्र, नेत्रपाल दास, ओमपाल, मानसिंह, गुरुमुख, मांगेराम, सुभाष दास व विक्रम दास समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया  घर का चिराग, परिवार में मचा कोहराम